Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन तुलसी के पौधे का करें ये उपाय, मां लक्ष्मी चलकर आएंगी आपके द्वार

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन गणेश भगवान का दिन माना जाता है. बुधवार के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन पौधा लागने से आर्थिक तंगी दूर होती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2024, 11:46 PM IST
  • बुधवार के करें ये उपाय
  • आर्थिक तंगी के उपाय
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन तुलसी के पौधे का करें ये उपाय, मां लक्ष्मी चलकर आएंगी आपके द्वार

नई दिल्ली Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में हर एक दिन देवी-देवता का दिन माना जाता है. इसी तरह बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. इस दिन गणेश भगवान की पूजा करने से गणपति जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. गणेश भगवान की पूजा में तुलसी वर्जित हैं. गणपति जी की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन बुधवार के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. 

मां लक्ष्मी का वास 
माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी वास करती हैं. तुलस की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं. घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में दरिद्रता नहीं आती है. वहीं घर में धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं. 

पौधा लगाने के लिए बुधवार का दिन है बेहद शुभ 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में तुलसी पौधा लगाने का सबसे शुभ दिन  बुधवार का दिन होता है.  बुधवार के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से शुभ फल  मिलता था. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो बुधवार के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. 

गाय को खिलाएं हरा चारा 
अगर आपके काम नहीं बन रहे हैं जीवन में परेशानी चल रही हैं तो आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. . बुध ग्रह अच्छा होने पर इंसान जीवन में तरक्की करता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 2 राशियों को आज मिलेगी खुशखबरी, मकर राशि को होगा या नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़