नई दिल्लीः Budh Gochar 2023: बुध गोचर से बुधादित्य योग बनने जा रहा है. 24 जून को बुध का मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा है. इस दिन सूर्य और बुध की युति होगी. मिथुन राशि में पहले से सूर्य हैं इसलिए यह युति होगी. इस युति से बुधादित्य योग बनेगा. यह बेहद शुभ योग है. इससे चार राशि के जातकों को फायदा मिलने वाला है. उनके जीवन में सुखद बदलाव आएंगे.
मेष
बुध का मिथुन राशि में गोचर तीसरे भाव में होगा. यह ग्रह मेष राशि के तीसरे और छठे भाव में का स्वामी है. इस गोचर के नतीजे आप अपने संचार कौशल में सुधार करने में सक्षम होंगे. कामकाज में आपके सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर होंगे.
वृष
वृष राशि के जातकों के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध आपकी कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. ये आपको पॉजिटिव और अनुकूल नतीजे देंगे. यह गोचर आपके घर या संपत्ति खरीदने के लिए भी अनुकूल रहेगा. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
गोचर के चलते इस राशि वालों के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. आपकी वाणी में मधुरता आएगी. इससे लोग आपके करीब आएंगे.
कन्या
कन्य राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह पहले और दसवें भाव का स्वामी है. कन्या की कुंडली के दसवें भाग में गोचर होगा. उससे कार्यस्थल पर आपकी अलग छवि बनेगी. व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. साथ ही धन में बढ़ोतरी के भी योग बन रहे हैं.
आपको सहयोगियों की ओर से मदद मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सद्भाव और शांति आएगी. जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है.
कुंभ
कुंभ के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है. यह पंचम भाव में गोचर करेगा. इससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. याददाश्त तेज होग. आपको आर्थिक लाभ होगा. आप चीजों को नए तरीके से देखेंगे, जिससे आपको उसे समझने में आसानी होगी.
इसी तरह व्यवसाय करने वाले कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर फायदेमंद होगा. इसके आपको शानदार नतीजे मिलेंगे. साथ ही यह आपको ज्यादा से ज्यादा धन कमाने का मौका देगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: कर्क को उधार मिलेगा वापस, जानें मेष, मिथुन, कन्या समेत अन्य का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.