Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें क्या करें और क्या न करें

Buddha Purnima 2023: सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा के दौरान कई असामान्य संयोग बन रहे हैं. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है.  ज्योतिषियों के अनुसार 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. 

Written by - Manish Pandey | Last Updated : May 4, 2023, 03:32 PM IST
  • 130 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
  • जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें
Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें क्या करें और क्या न करें

Buddha Purnima 2023 वैशाख महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा के दौरान कई असामान्य संयोग बन रहे हैं. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है.  ज्योतिषियों के अनुसार 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. जो की एक दुर्लभ संयोग है.

बुद्ध पूर्णिमा 2023: तिथि और मुहूर्त 
वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 04 मई, गुरुवार को रात 11 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ होगी और 05 मई, शुक्रवार को रात्रि 11 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 5 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.

बुद्ध पूर्णिमा पर एक दुर्लभ संयोग
5 मई को बुद्ध पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण भी लगेगा. चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 6 मई की रात 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगी. इस दिन सूर्योदय के बाद स्वाति नक्षत्र भी बन रहा है जिसे अत्यधिक शुभ माना जाता है. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सूर्योदय तक सिद्धि योग रहेगा और रात 9 बजकर 39 मिनट तक स्वाति नक्षत्र रहेगा. 

बुद्ध पूर्णिमा 2023 क्या करें और क्या न करें
- सूर्योदय से पहले उठकर घर की साफ-सफाई करें.
- पूरे दिन का उपवास करें और रात को चंद्रमा को फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ अर्पित करें.
- मंदिर में जाकर भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं और उनकी विधिवत पूजा करें.
- इस दिन हो सके तो गंगा स्नान अवश्य करें.
- दान के लिए यह दिन काफी शुभ माना जाता है. 
- तामसिक भोजन जैसे प्याज, मांसाहारी भोजन, शराब आदि के सेवन से बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन बातों का रखें ध्यान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़