Aaj Ka Panchang: आज बन रहा कर्क संक्रांति का योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पुण्यकाल और नक्षत्र

Aaj Ka Panchang: आज शनिवार है और आज ही कर्क संक्रांति का योग बन रहा है. आज के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने का विधान है. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि से संबंधित ग्रह दोष के प्रभाव खत्म हो जाते हैं. शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2022, 11:02 PM IST
  • शनिवार को करें शनिदेव की पूजा
  • शनिवार को करें पीपल के पेड़ की पूजा
Aaj Ka Panchang: आज बन रहा कर्क संक्रांति का योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पुण्यकाल और नक्षत्र

नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज शनिवार है और आज ही कर्क संक्रांति का योग बन रहा है. आज के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने का विधान है. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि से संबंधित ग्रह दोष के प्रभाव खत्म हो जाते हैं. शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. 

शनिवार को करें शनिदेव की पूजा 
जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि देव अशुभ स्थान पर बैठे होते हैं, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से वे प्रसन्न होकर भक्त पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

शनिदेव के प्रकोप से व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. माना जाता है कि शनिदेव की कृपा जिस व्यक्ति के ऊपर होती हैं तो उसे रंक से राजा बना देते हैं और वहीं इसके उलट शनिदेव की टेढ़ी नजर होने पर राजा भी रंक बन जाता है.

शनिवार को करें पीपल के पेड़ की पूजा
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन पीपल की पूजा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा दिलाता है. इसलिए सुबह के समय पीपल के पेड़ को जल दें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं.

शनिवार के दिन एक रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले या फिर किसी अन्य रंग के कुत्ते को खिला दें. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में लगा शनिदोष काफी हद तक कम हो जाता है.

साढ़े साती का प्रभाव कम करने के लिए करें ये उपाय
शनिवार के दिन कांसे की एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का डालकर अपनी परछाई उसमें देखें और फिर इसे शनि मंदिर में रख दें या फिर तेल मांगने वाले को दे दें. इसके साथ ही शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जरूर जला लें. ऐसे 5 शनिवार करने से शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाएगा.

आज का पंचांग
श्रावण - कृष्ण पक्ष - तृतीया - शनिवार
नक्षत्र- धनिष्ठा नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग - आयुष्मान योग 
चंद्रमा का कुंभ राशि पर संचरण

आज का शुभ मुहूर्त - 12.06 बजे से 12.59 बजे तक
राहु काल- 09.13 बजे से 10.53 बजे तक

त्योहार - आज संकष्टी चतुर्थी है, संक्रांति का पुण्यकाल 10:56 से

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
हवन में उपयोग किया जाने वाला एक सूखा नारियल लीजिए और उस पर लाल चंदन से अपनी मनोकामना को लिख दीजिए. फिर उस पर सवा मीटर लाल सूत को लपेटकर सायंकाल से पहले बहते पानी में प्रवाहित कर दीजिए. ध्यान रहे कि यह कार्य करते आपको कोई टोके नहीं.

यह भी पढ़िएः तुला-वृश्चिक को मिलेगा धन, जानिए मेष, वृष, मिथुन का कैसा रहेगा शनिवार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़