कौन हैं एंड्रिया जियाम्ब्रुनो, जिनके साथ अपने रिश्ते के खात्मे का इटली की पीएम ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11924917

कौन हैं एंड्रिया जियाम्ब्रुनो, जिनके साथ अपने रिश्ते के खात्मे का इटली की पीएम ने किया ऐलान

Georgia Meloni News: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी  ने फेसबुक पर लिखा, ‘एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, यहीं खत्म हो गया. कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और इसे स्वीकार करने का समय आ गया है.'

कौन हैं एंड्रिया जियाम्ब्रुनो, जिनके साथ अपने रिश्ते के खात्मे का इटली की पीएम ने किया ऐलान

World News In Hindi: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी यूं तो अपने दक्षिणपंथी राजनीतिक रुझान की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई है. दरअसल उन्होंने अपने एंड्रिया जियाम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) से अलग होने की घोषणा की है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस रिश्ते के खत्म होने की जानकारी दी है. मेलोनी ने फेसबुक पर लिखा, ‘एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, यहीं खत्म हो गया. कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और इसे स्वीकार करने का समय आ गया है.'

जियाम्ब्रुनो एक टीवी जर्नलिस्ट हैं और मीडियासेट मीडिया के कंपनी में एक न्यूज प्रोग्राम के प्रेजेंटर भी हैं. हाल ही में उनके प्रोग्राम के ऑफ एयर अंश को एक दूसरे मीडियासेट शो ने टेलीकास्ट कर दिया. इसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं. वह एक महिला समहकर्मी से कहते हैं हुए नजर आते हैं, ‘मैं तुमसे पहले क्यों नहीं मिला?’

गुरुवार को टेलीकास्ट दूसरी, अधिक क्लीयर रिकॉर्डिंग में, जियाम्ब्रुनो को एक अफेयर के बारे में शेखी बघारते हुए और महिला सहकर्मियों से यह कहते हुए सुना गया कि यदि वे ग्रुप सेक्स में भाग लेती हैं तो वे उनके लिए काम कर सकती हैं.

कौन हैं जियाम्ब्रुनो

एंड्रिया जियाम्ब्रुनो का जन्म 1981 में मिलान, इटली में हुआ था. उन्होंने 22 साल की उम्र में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी, जब वह मिलान के कैथोलिक यूनिवर्सिटी में छात्र थे.

एंड्रिया जियाम्ब्रुनो और जियोर्जिया मेलोनी की पहली मुलाकात तब हुई जब टीवी शो में शामिल हुई थीं. जियाम्ब्रुनो इस शो के राइटर थे.

जियाम्ब्रुनो को मीडियासेट पर शो के होस्ट के रूप में जाने जाते हैं. यह कंपनी इटली के पूर्व पीएम और जियोर्जिया मेलोनी के राजनीतिक सहयोगी दिवंगत सिल्वियो बर्लुस्कोनी के उत्तराधिकारियों के स्वामित्व वाले MFE मीडिया ग्रुप का एक हिस्सा है.

मेलोनी के 2022 में संसदीय चुनावों में जीत और सत्ता हासिल करने के बाद जियाम्ब्रुनो ने मिलान की अपनी जॉब छोड़ और रोम आकर रहने लगे. उन्होंने रेटे 4 चैनल के 'डियारियो डेल जिओर्नो' के लिए न्यूज प्रेजेंटर के रूप में काम करना शुरू किया.

पहले भी विवादों में रहे हैं जियाम्ब्रुनो
यह पहली बार नहीं है जब जियाम्ब्रुनो विवादों में आए हैं. इससे पहले एक गैंगरेप मामले को लेकर की गई उनकी कमेंट की व्यापक आलोचना हुई थी. अपनी कमेंट में वह पीड़िता को ही स्पष्ट रूप से अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.

 

जियाम्ब्रुनो ने अपने शो के दौरान एक कमेंट में कहा, ‘यदि आप नाचने जाते हैं, तो आपको नशे में चूर होने का पूरा अधिकार है. लेकिन यदि आप नशे में होने और अपनी इंद्रियों को खोने से बचाते हैं, तो आप कुछ समस्याओं में फंसने और आने से भी बच सकते हैं.

मेलोनी ने इस बयान के बाद कहा था कि उन्हें उनके पार्टनर की टिप्पणियों के आधार पर आंका नहीं जाना चाहिए और भविष्य में वह उनके व्यवहार के बारे में सवालों का जवाब नहीं देंगी

यह पहली बार नहीं है जब जियाम्ब्रुनो विवादों में आए हैं. इससे पहले एक गैंगरेप मामले को लेकर की गई उनकी कमेंट की व्यापक आलोचना हुई थी. अपनी कमेंट में वह पीड़िता को ही स्पष्ट रूप से अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.

जियाम्ब्रुनो ने अपने शो के दौरान एक कमेंट में कहा, ‘यदि आप नाचने जाते हैं, तो आपको नशे में चूर होने का पूरा अधिकार है. लेकिन यदि आप नशे में होने और अपनी इंद्रियों को खोने से बचाते हैं, तो आप कुछ समस्याओं में फंसने और आने से भी बच सकते हैं.

मेलोनी ने इस बयान के बाद कहा था कि उन्हें उनके पार्टनर की टिप्पणियों के आधार पर आंका नहीं जाना चाहिए और भविष्य में वह उनके व्यवहार के बारे में सवालों का जवाब नहीं देंगी

Trending news