One Word Tweet: इन दिनों ट्विटर पर ‘वन वर्ड ट्वीट’ (One Word Tweet) का ट्रेंड चल पड़ा है. इस ट्रेंड में नामी सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक ट्वीट कर रहा है. NASA, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक इस ट्रेंड में शामिल हैं.
Trending Photos
One Word Tweet Trends: आजकल लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर तरह की जानकारी शेयर करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट करते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई तरह के ट्रेंड चलते रहते हैं. इन दिनों ट्विटर पर ‘वन वर्ड ट्वीट’ (One Word Tweet) का ट्रेंड चल पड़ा है. इस ट्रेंड में नामी सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक ट्वीट कर रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी 'क्रिकेट' लिखकर एक ट्वीट किया है. तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 'डेमोक्रेसी' लिखकर ट्वीट किया. इस तरह के लाखों ट्वीट अब तक हो चुके हैं.
कैसे शुरू हुआ one word tweet trend?
जब से ये ट्रेंड शुरू हुआ है, इंटरनेट पर लोगों के मन में बस एक सवाल है कि आखिर ये ट्रेंड कहां से चल पड़ा? आखिर किसने सबसे पहले ट्वीट किया. इसे लेकर भी कई तरह की खबरें चल रही हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेन सर्विस से जुड़ी एक कंपनी एमट्रैक ने सबसे पहले एक ट्वीट किया. ये ट्वीट शुक्रवार 2 सितंबर को साढ़े 12 बजे किया गया. इस ट्वीट में कंपनी ने केवल 'ट्रेन' शब्द लिखा. इस ट्वीट के सामने आने के बाद ट्विटर पर पूरा ट्रेंड चल पड़ा.
दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा One Word Tweet
अमेरिका से शुरू हुआ ये ट्विटर ट्रेंड देखते-देखते दुनियाभर में ट्रेंड करने लगा. केवल सेलिब्रिटीज और आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि कई बड़ी संस्थाएं भी इसमें शामिल हो गईं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने ट्वीट किया 'Universe', ICC ने ट्वीट किया 'Cricket', अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वन वर्ड ट्वीट किया - 'Democracy', स्टारबक्स ने वन वर्ड ट्वीट किया - 'Coffee' वहीं सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया 'Cricket'. इसके अलावा इसके अलावा गूगल मैप्स और WWE जैसी संस्थाएं भी इस वन वर्ड ट्वीट ट्रेंड से जुड़ गई.
democracy
— President Biden (@POTUS) September 2, 2022
cricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2022
trains
— Amtrak (@Amtrak) September 1, 2022
universe
— NASA (@NASA) September 1, 2022
cricket
— ICC (@ICC) September 2, 2022
Metro
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) September 2, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर