रूसी हमले के बाद पहली बार यूक्रेन की उप विदेश मंत्री इमिने दझापरोवा अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आ रही हैं। इस दौरान वह भारतीय पक्ष के साथ रूस संग युद्ध को लेकर अपना पक्ष रखेंगी। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार कोई यूक्रेनी मंत्री भारत आ रहा है। यूक्रेन को पाकिस्तान बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्यात करके पैसा कमा रहा है जिस पर भारत ने अपनी पैनी नजर बना रखी है। भारत ने जोर देकर बार-बार कहा है कि शांति और बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है।