videoDetails1hindi
BRITAIN का प्रधानमंत्री बनते ही एक्शन में आए Rishi Sunak, कई मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता
ब्रिटेन(Britain) के प्रधानमंत्री(Prime Minister) का पद संभालते ही ऋषि सुनक(Rishi Sunak) एक्शन मोड में आ गए हैं. किंग चार्ल्स III(King Charles III) के साथ मुलाकात के एक घंटे के भीतर ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है.साथ ही भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाली भारतवंशी नेता सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) की ऋषि सुनक सरकार में फिर वापसी हो गई है.