Rahul Gandhi On BJP: Maryland में राहुल गांधी का बड़ा बयान, 'लोकतंत्र पर क्रूर प्रहार किया गया'
Rahul Gandhi On BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। इस बीच राहुल गांधी ने मैरीलैंड में भाषण देते दौरान बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, 'लोकतंत्र पर क्रूर प्रहार किया गया'. इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए राहुल ने मैरीलैंड में क्या कुछ कहा।