वैश्विक स्तर पर बहुत तेजी से बढ़ती गरीबी पर संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया भर में 7.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं. युद्ध की वजह से विश्व स्तर पर ईंधन और खाद्य पदार्थों की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित है, जिससे महंगाई आसमान छूती जा रही है. लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं.