videoDetails1hindi
DNA : जापान के शोजी मोरिमोटो की कहानी
जापान के शोजी ना तो कंपनी में काम करते हैं और ना ही कोई कारोबार करते हैं. लेकिन हर घंटे 5,500 रूपये से ज्यादा कमाते हैं. दरअसल शोजी मोरिमोटो समय बेचते हैं. लोगों को जब भी जरूरत होती है वो शोजी को बुलाते हैं. शोजी उनके साथ समय बिताते हैं.