मानव इतिहास में पहली बार लैब में कृत्रिम खून तैयार करने में वैज्ञानिकों ने कामयाबी हासिल कर ली है. इतिहास में पहली बार लैब में तैयार खून को दो लोगों को चढ़ाया गया है. हालांकि इस ख़ून की चंद बूंदे ही चढ़ाई गईं, ताकि मानव शरीर में उनके प्रभाव का पता लगाया जा सके. ये क्लिनिकल ट्रायल ब्रिटेन में किए गए हैं. DNA में लैब में बने खून का पूरा विश्लेषण देखिए