नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. चीन का कहना है कि वो क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेगा. चीन ने रात करीब 3 बजे अमेरिकी राजदूत को बुलाकार पेलोसी के दौरे का विरोध दर्ज कराया. ताइवान संकट पर रूस भी चीन के साथ आ गया है.