चीन भारत को भी ताइवान समझने की गलती कर रहा था. लकिन भारत ने चीन की ही धज्जियां उड़ा कर रख दी है. ताइवान विवाद के बीच चीन ने भारत को कई तरह से धमकाने की कोशिश की. भारत ने पहले तो संयम रखा लेकिन चीन ने जैसे ही लक्ष्मण रेखा को पार किया तो भारत ने अपनी ताकत दिखा ही दी.