US News: गर्वनर के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा. इस विधेयक का मकसद जाति संबंधी भेदभाव को दूर करना और राज्य में हाशिए पर रह रहे समुदायों की रक्षा करना है.
Trending Photos
Anti Caste Discrimination Bill California: अमेरिका में ‘कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली’ ने जातिगत भेदभाव विरोधी एक विधेयक पारित किया है, जिसमें जाति संबंधी भेदभाव को दूर करने और राज्य में हाशिए पर रह रहे समुदायों की रक्षा करने की बात की गई है. असेंबली में सोमवार को यह विधेयक पारित किया गया, जिसके बाद इसे राज्य के गवर्नर गैविन न्यूसम के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया.
गर्वनर के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा और इसी के साथ कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसने भेदभाव विरोधी कानूनों में जाति को संरक्षित श्रेणी के रूप में शामिल किया है.
विधेयक का मकसद
इस विधेयक का मकसद जाति संबंधी भेदभाव को दूर करना और राज्य में हाशिए पर रह रहे समुदायों की रक्षा करना है. इस विधेयक को राज्य की सीनेटर आयशा वहाब ने पेश किया था और इसे देश के कई जातिगत समानता नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और संगठनों का समर्थन मिला.
वहाब ने बिल पारित होने पर लोगों को कहा शुक्रिया
वहाब ने यह विधेयक पारित किए जाने पर असेंबली को धन्यवाद दिया.उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘आज एसबी 403 के समर्थन में मतदान करने वाले सभी विधानसभा सदस्यों को धन्यवाद.हम एसबी 403 के जरिए लोगों को लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव से बचाएंगे.’
‘हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने किया विधेयक का विरोध
‘हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (सीओएचएनए) ने इसे कैलिफोर्निया के इतिहास में एक ‘काला दिन’ बताया. सीओएचएनए ने एक बयान में कहा कि तटस्थ नजर नहीं आने वाला और विशेष रूप से हिंदू अमेरिकियों को लक्षित करने के लिए तैयार किया गया यह विधेयक ‘एशियन इक्सक्लूजन एक्ट’ (एशियाई बहिष्करण अधिनियम) जैसे उन अन्यायपूर्ण विधायकों की तरह साबित होगा जो पारित किए जाने के समय लोकप्रिय थे, लेकिन उनका इस्तेमाल रंग के आधार पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए किया गया.
(इनपुट – न्यूज एजेंसी - भाषा)