Ukraine power cut: बिजली कटौती का मुख्य उद्देश्य हमलों के प्रभाव को सीमित करना और ऊर्जा प्रणाली को गंभीर नुकसान से बचाना था. यूक्रेन की वायु सेना ने कई रूसी क्रूज मिसाइलों का पता लगाया और नागरिकों से आश्रय स्थलों में रहने की अपील की.
Trending Photos
Russia Ukraine war: रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसके बाद यूक्रेन को अपने देश के कई हिस्सों में एहतियातन बिजली कटौती करनी पड़ी. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने कहा कि दुश्मन ने यूक्रेनवासियों को आतंकित करना जारी रखा है. बताया गया कि इस कदम का उद्देश्य रूसी हमलों से नागरिकों और महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना को सुरक्षित रखना था. आइए जानते हैं कि आखिर यूक्रेन ने ऐसा क्यों किया और किस समय ये लगा कि बिजली काट देनी चाहिए. क्या इसके पीछे कोई और बड़ा कारण भी था.
दरअसल, यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने खारकीव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिज्जिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोहराद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की घोषणा की. कीव के मेयर एंड्री सदोवी ने बताया कि पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाते हुए रूसी सेना ने मिसाइल हमले किए. हालांकि हमलों के दौरान किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली कटौती का मुख्य उद्देश्य हमलों के प्रभाव को सीमित करना और ऊर्जा प्रणाली को गंभीर नुकसान से बचाना था. यूक्रेन की वायु सेना ने कई रूसी क्रूज मिसाइलों का पता लगाया और नागरिकों से आश्रय स्थलों में रहने की अपील की. ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.
लगभग तीन साल पुराने युद्ध के दौरान यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना लगातार निशाने पर रही है. बुधवार के हमलों ने इस दबाव को और बढ़ा दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली कटौती जैसे उपायों से ऊर्जा प्रणाली पर नियंत्रण बनाए रखना संभव हो पाता है, जिससे हमलों के बावजूद बड़ी तबाही से बचा जा सकता है. एजेंसी इनपुट