मध्य पूर्व में फिर टारगेट पर अमेरिका, बगदाद में US दूतावास को निशाना बनाकर दागे गए तीन रॉकेट
Advertisement
trendingNow12000764

मध्य पूर्व में फिर टारगेट पर अमेरिका, बगदाद में US दूतावास को निशाना बनाकर दागे गए तीन रॉकेट

US Embassy Baghdad: अक्टूबर के मध्य से, इराक के साथ-साथ सीरिया में भी अमेरिकी या गठबंधन बलों के खिलाफ ईरान समर्थक समूहों द्वारा दर्जनों रॉकेट या ड्रोन हमले हुए हैं.

मध्य पूर्व में फिर टारगेट पर अमेरिका, बगदाद में US दूतावास को निशाना बनाकर दागे गए तीन रॉकेट

World News in Hindi: इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट दागे गए. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक  रॉकेट ग्रीन जोन में दूतावास के आसपास गिरे, जहां कुछ मुख्य इराकी सरकारी कार्यालय भी हैं.

एएफपी के मुताबिक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘सुबह लगभग 4:20 बजे (0120 GMT), अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाने वाले तीन कत्यूषा रॉकेट टाइग्रिस नदी के पास ग्रीन जोन के करीब गिरे.’

अलार्म बज गए थे
एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बताया कि अलार्म बज गए थे. अमेरिकी दूतावास और यूनियन III बेस के पास ‘संभावित प्रभाव की आवाजें’ सुनी जा सकती थीं, जहां अंतरराष्ट्रीय जिहादी विरोधी गठबंधन के सैनिक तैनात हैं.

अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘हम अभी भी हताहतों की संख्या और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के संबंध में आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हम हमले के प्रकार पर भी आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’

अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इराकी राजधानी में संयुक्त राज्य दूतावास के खिलाफ यह पहला कथित हमला है, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है और व्यापक संघर्ष की आशंका है. हालांकि अक्टूबर के मध्य से, इराक के साथ-साथ सीरिया में भी अमेरिकी या गठबंधन बलों के खिलाफ ईरान समर्थक समूहों द्वारा दर्जनों रॉकेट या ड्रोन हमले हुए हैं.

इस्लामिक स्टेट समूह को फिर से खड़े होने से रोकने की कोशिशों तहत इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक और सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक हैं.

Trending news