Spain Flash Floods 2024: स्पेन में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. अब तक 95 लोगों की मौत हुई है. सामने आई तस्वीरें और वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर कारें बह रही हैं, ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.
Trending Photos
Spain Flash Floods: स्पेन के पूर्वी हिस्से में अचानक आई बाढ़ के कारण 95 लोगों की मौत हो गई है. कई कारें बह गईं, गांवों में पानी भर गया और रेल लाइन एवं हाईवे ब्लॉक हो गए. पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने बुधवार को 92 मृतकों की संख्या की पुष्टि की. पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक व्यक्ति की मौत की खबर है. स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है. स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, देश में गुरुवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है.
स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गये. रेल प्राधिकारियों ने बताया कि एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है.
Massive floods in Massanassa of #Valencia, #Spain.
The streets turned into rivers.. pic.twitter.com/1wjjCDzKFx— Trending News (@Trend_War_Newss) October 29, 2024
स्पेन में क्यों आई तबाही?
जब ठंडी हवाएं गर्म हवा के साथ मिलती हैं, तो वे ठंडी हवाएं बनाती हैं, जिससे भारी बारिश और तेजी से तापमान में बदलाव सहित चरम मौसम की स्थिति पैदा होती है. मंगलवार को, स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं, संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से बाधित हुई.
BREAKING NEWS: Dozens of vehicles swept away by the force of the DANA rains in #Valencia, Spain.#lluvia #dana #flood #gotafria@Weathermonitors pic.twitter.com/zw7FkU3hzv
— sustainme.in®️ (@sustainme_in) October 30, 2024
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, 'जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है. हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है. हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें.'
यह भी देखें: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, जहां खांस रहा हर आदमी; 708 तक पहुंच गया है AQI
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, वेलेंशिया के क्षेत्रीय नेता कार्लोस माज़ोन ने मौतों की पुष्टि की है. माज़ोन ने बुधवार को बताया, 'कुछ शव पहले ही मिल चुके हैं.' पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया. (भाषा)