Ecuadorian Presidential Election 2023: 59 वर्षीय पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में आठ उम्मीदवारों में से एक थे. वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की.
Trending Photos
Ecuador News: इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम (9 अगस्त) को राजधानी क्विटो सिटी में एक रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय मीडिया ने आंतरिक मंत्री जुआन ज़पाटा के हवाले से यह जानकारी दी. विलाविसेंशियो की कैंपेन टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब वह अपनी कार में बैठने वाले थे तो एक व्यक्ति आगे आया और उनके सिर में गोली मार दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर विलाविकेंसियो को अपने गार्डों से घिरा हुआ अपनी कार की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है और जैसे ही वह कार के अंदर बैठते हैं तभी गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती है.
Quedó grabado el Momento exacto en que matan a Fernando Villavicencio!! pic.twitter.com/7kpqUzwzQ4
— Emergencias Ec (@EmergenciasEc) August 10, 2023
20 अगस्त को होने वाला है चुनाव
बता दें 59 वर्षीय पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में आठ उम्मीदवारों में से एक थे. वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘ मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा.’
लासो ने कहा कि संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ गया है, लेकिन कानून भारी पड़ेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को एक तत्काल बैठक के लिए बुलाया है. बता दें पिछले महीने, लासो ने संगठित अपराध से जुड़ी कई हत्याओं के बाद तीन प्रांतों में आपातकाल और रात के कर्फ्यू की घोषणा की थी.
विलाविसेंशियो को कई दिनों से मिल रही थी धमकियां
विलाविसेंशियो को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं और उन्होंने पिछले हफ्ते भी इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें और उनकी टीम को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक गिरोह के सरगना ने धमकी दी थी.
विलाविसेंशियो का चुनाव प्रचार अभियान सुरक्षा, भ्रष्टाचार से निपटने, एक पत्रकार के रूप में अपने पिछले करियर में कवर किए गए विषय और पर्यावरण विनाश को कम करने पर केंद्रित था. राष्ट्रपति चुनाव 20 अगस्त को होने वाला है.