China News: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहले ही देश में महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए परिवार बनाने के मिजाज को अपनाने की बात कही है. लेकिन इसके बावजूद भी वहां के युवा नौकरी की अनिश्चितता और भविष्य की चिंताओं के कारण शादी न करने या इसे टालने का फैसला कर रहे हैं.
Trending Photos
Population Crisis in China: चीन भले ही अपने आप को भविष्य का शहंशाह बनाने का सपना संजोए हुए हो लेकिन कई मसलों पर वह गच्चा खा जाता है. आए दिन वह घटती जनसंख्या को लेकर परेशान रहता है. इसी बीच एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बीते नौ महीनों में चीन में विवाह पंजीकरण में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो देश में घटती जनसंख्या को लेकर चिंता को और बढ़ा रही है. यह बात शी जिनपिंग शायद ही पचा पाएंगे कि वहां के युवाओं में शादी को लेकर भी बहुत उत्साह नहीं है.
असल में चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, जनवरी से सितंबर 2024 तक केवल 47.47 लाख जोड़ों ने विवाह पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 9.43 लाख कम है, जब 56.90 लाख जोड़ों ने विवाह किया था. विशेषज्ञों के अनुसार, आर्थिक अनिश्चितता और बढ़ती जीवन-यापन की लागत के कारण कई युवा जोड़े विवाह को टाल रहे हैं.
अब इन सब चीजों का असर चीन की सरकार की उस योजना पर पड़ रहा है, जो घटती जनसंख्या के मुद्दे का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रही है. इस समस्या को देखते हुए, चीन ने विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नए कानून का मसौदा तैयार किया है, हालांकि तलाक लेना अब कठिन हो गया है.
जन्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम
साल 2024 के शुरुआती नौ महीनों में तलाक के मामलों में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है. इस अवधि में 19.67 लाख तलाक दर्ज हुए, जो पिछले साल से 6,000 कम हैं. इसी साल चीन में लगातार दूसरे साल जन्म दर में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सरकार विवाह और बच्चों के जन्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठा रही है.