Russia-Ukraine War: क्या रूस ने कर ली है यूक्रेन पर परमाणु हमले की प्लानिंग? अमेरिका ने दिया ये बयान
Advertisement
trendingNow11410073

Russia-Ukraine War: क्या रूस ने कर ली है यूक्रेन पर परमाणु हमले की प्लानिंग? अमेरिका ने दिया ये बयान

Ukraine Russia War: ‘डर्टी बम’ एक ऐसा हथियार है जो रेडियोएक्टिव पदार्थों को बिखेरने में विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है. यह बम परमाणु विस्फोट जितना विनाशकारी प्रभाव वाला नहीं होता, लेकिन यह रेडियोएक्टिव संदूषण से एक बड़े क्षेत्र को प्रदूषित कर सकता है. 

Russia-Ukraine War: क्या रूस ने कर ली है यूक्रेन पर परमाणु हमले की प्लानिंग? अमेरिका ने दिया ये बयान

Atomic Bomb Russia: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. रूस जहां यूक्रेन के हिस्सों पर कब्जा करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, वहीं यूक्रेन भी पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इस बीच एक सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या यूक्रेन के खिलाफ रूस परमाणु, कैमिकल, बायोलॉजिकल या डर्टी बम का इस्तेमाल करेगा? 

अब इसी को लेकर अमेरिका का बयान सामने आया है. अमेरिका ने फिलहाल यूक्रेन पर रूस की ओर से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का कोई संकेत नहीं दिया है. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यूक्रेन डर्टी बम नहीं बना रहा है और ना ही इस बात के संकेत हैं कि रूस परमाणु, डर्टी बम, कैमिकल या बायो कैमिकल हथियारों का इस्तेमाल करेगा.' 

रूस ने जताई थी संभावना

हाल ही में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कई नाटो देशों के अपने समकक्षों को फोन कर कहा था कि यूक्रेन डर्टी बम का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. एक बयान में मंत्रालय ने कहा, 'बातचीत के दौरान यूक्रेन की ओर से डर्टी बम इस्तेमाल करने की संभावना की स्थिति पर चर्चा हुई.' अमेरिकी सेना ने भी फोन कॉल की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कई सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और बातचीत का दरवाजा खोले रखने पर चर्चा हुई.

जेलेंस्की ने कही थी ये बात

वहीं जेलेंस्की ने कहा था, अगर रूस कहता है कि यूक्रेन कुछ तैयार कर रहा है, तो इसका मतलब है कि रूस ने यह सब पहले ही तैयार कर लिया है. मेरा मानना है कि अब दुनिया को यथासंभव कठोर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. जेलेंस्की ने कहा था कि अगर रूस ने उकसावे की एक और तैयारी की है तो अपनी किसी भी नई 'गंदगी' से पहले उसे देखना होगा कि दुनिया इसे निगल नहीं पाएगी. 

क्या है डर्टी बम

‘डर्टी बम’ एक ऐसा हथियार है जो रेडियोएक्टिव पदार्थों को बिखेरने में विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है. यह बम परमाणु विस्फोट जितना विनाशकारी प्रभाव वाला नहीं होता, लेकिन यह रेडियोएक्टिव संदूषण से एक बड़े क्षेत्र को प्रदूषित कर सकता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news