मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल दो.. नेतन्याहू को मिल गई हरी झंडी! आखिर अब कहां हमला करेगा इजरायल?
Advertisement
trendingNow12456286

मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल दो.. नेतन्याहू को मिल गई हरी झंडी! आखिर अब कहां हमला करेगा इजरायल?

Middle East News: इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के कट्टरपंथी नेता नेफ्टाली बेनेट ने कहा है कि इजरायल के पास 50 सालों यह पहला बड़ा मौका है जब वह मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकता है. उन्होंने बड़ा संकेत देते हुए एक तरह से नेतन्याहू को हरी झंडी दे दी है.

मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल दो.. नेतन्याहू को मिल गई हरी झंडी! आखिर अब कहां हमला करेगा इजरायल?

Israel Iran War: आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की तरफ से इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी गई हैं. इससे तनाव काफी बढ़ गया है. अब इजरायली सेना भी आर-पार के मूड में है. इसी बीच संकेत मिले हैं कि ईरान पर इजरायल बहुत बड़ा हमला करने वाला है. ऐसा भी सम्भव है इजरायल ईरान के परमाणु जखीरे पर हमला कर सकता है. खास बात है कि इजरायल के विपक्ष की तरफ से भी नेतन्याहू को हरी झंडी मिल गई है. 

नेफ्टाली बेनेट ने दे दिया बड़ा संकेत!

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के कट्टरपंथी नेता नेफ्टाली बेनेट ने बड़ा संकेत देते हुए एक तरह से नेतन्याहू को हरी झंडी दे दी है. अपनी एक पोस्ट में बेनेट ने कहा है कि इजरायल के पास 50 सालों यह पहला बड़ा मौका है जब वह मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकता है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि इजरायल को अब ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी पर अटैक करना चाहिए. 

 बड़ा हमला करने की तैयारी में इजरायल 

नेफ्टाली बेनेट का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल ईरान पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है. यह भी सच है कि मिडिल ईस्ट का युद्ध ऐसे दौर में पहुंच गया है जहां अमेरिका अब सीधे सीधे शामिल हो रहा है. ईरान द्वारा किए गए इजरायली हमले के तत्काल बाद बड़ी शक्तियां एक्टिव हो गई हैं. अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों ने तुरंत ईरान की आलोचना की है. 

इजरायल चुप बैठने वाला नहीं

उधर ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्‍य रूप से सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक बयान का हवाला देते हुए इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स ने पुष्टि की है कि ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्‍या में मिसाइलें दागी गई हैं. आईआरजीसी ने धमकी दी है कि अगर इजरायल जवाब देता है, तो वह दूसरा हमला करेगा. लेकिन अब इजरायल चुप बैठने वाला नहीं है.

Trending news