PM Modi Russia Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा का आज दूसरा दिन है. उन्होंने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी आज राष्ट्रपति पुतिन से भारत-रूस संबंधों पर औपचारिक चर्चा करेंगे.
Trending Photos
PM Modi Russia Visit Live News Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया. पीएम ने उनसे कहा, 'मैं अकेला नहीं आया. मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.'
इससे पहले, सोमवार शाम को पुतिन ने नोवो-ओगारियोवो में मोदी की मेजबानी की. डिनर पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई. पीएम ने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, '... हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी.'
PM Modi Russia Visit Live Updates: पीएम मोदी के मॉस्को दौरे से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ...