PM Modi Russia Visit: पुतिन ने पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू से किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow12327567

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू से किया सम्मानित

PM Modi Russia Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा का आज दूसरा दिन है. उन्होंने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी आज राष्ट्रपति पुतिन से भारत-रूस संबंधों पर औपचारिक चर्चा करेंगे.

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू से किया सम्मानित
LIVE Blog

PM Modi Russia Visit Live News Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी क‍िया. पीएम ने उनसे कहा, 'मैं अकेला नहीं आया. मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.'

इससे पहले, सोमवार शाम को पुतिन ने नोवो-ओगारियोवो में मोदी की मेजबानी की. डिनर पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई. पीएम ने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, '... हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी.' 

PM Modi Russia Visit Live Updates: पीएम मोदी के मॉस्को दौरे से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें Zee News के साथ...

09 July 2024
23:21 PM

नेपाल से 40 मेगावाट बिजली खरीद सकता है बांग्लादेश 

नेपाल एक महीने के भीतर बांग्लादेश को 40 मेगावाट पनबिजली का निर्यात कर सकता है. यह पहली बार होगा जब वह भारत के अलावा किसी तीसरे देश को बिजली बेचेगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी. बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) ने हिमालयी राष्ट्र की सरकारी स्वामित्व वाली बिजली इकाई नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) को एक पत्र भेजा है, जिसमें बिजली व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है. 

22:18 PM

विहिप ने मुसलमानों को हिंदू धार्मिक स्थलों पर पूजा सामग्री बेचने से रोके जाने की मांग की 

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को दावा किया कि मुसलमान अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न हिंदू तीर्थ स्थलों पर पूजा सामग्री बेच रहे हैं. उसने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे मुसलमानों को दुकानें चलाने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि हिंदुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे. विहिप के महासचिव बजरंग बागड़ा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का कोई व्यक्ति मंदिरों और अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के पास पूजा सामग्री बेचता हुआ मिले तो वे स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

21:15 PM

पतंजलि को एफिडेविट जमा करने का आदेश

उच्चतम न्यायालय ने योगगुरु रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को मंगलवार को एक हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें यह बताया जाए कि उन 14 उत्पादों के विज्ञापन वापस लिए गए हैं या नहीं, जिनके विनिर्माण लाइसेंस शुरू में निलंबित किए गए थे और बाद में बहाल कर दिए गए. उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 15 अप्रैल को एक आदेश जारी कर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए थे. राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने एक ताजा घटनाक्रम में, उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर कहा है कि विवाद के मद्देनजर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शिकायतों की जांच करने वाली एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद निलंबन आदेश रद्द कर दिया गया है. उसने 17 मई को कहा कि 15 अप्रैल के आदेश पर अमल को रोक दिया गया और बाद में निलंबन आदेश रद्द कर दिया गया. हालांकि, सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने पतंजलि के 16 मई के हलफनामे का संज्ञान लिया, जिसमें कंपनी ने कहा था कि 15 अप्रैल के निलंबन आदेश के मद्देनजर उक्त 14 उत्पादों की बिक्री रोक दी गई है. 

20:22 PM

बांग्लादेश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में शामिल हैं भारतीय कंपनियां

रूस के सरकारी परमाणु निगम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय कंपनियां बांग्लादेश स्थित रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में शामिल हैं. इस संयंत्र को रूस की रोसाटॉम बना रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा के लिए तैयार की गई एक टिप्पणी में कहा गया कि विशेष रूप से, पहाड़पुर कूलिंग टावर्स कंपनी सभी चार कूलिंग टावर और बिजली इकाइयों के दो पंपिंग स्टेशनों का निर्माण कर रही है. मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस में थे. उन्होंने पुतिन के साथ यहां अखिल रूसी प्रदर्शनी केंद्र में रोसाटॉम मंडप का दौरा किया.

18:51 PM

सिख फार जस्टिस (SFJ) पर प्रतिबंध 5 साल बढ़ाया गया 

केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस(SFJ) को UAPA के तहत अगले पांच सालों के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से की गई जांच में मिले नए सबूतों के आधार पर लिया गया है. ये सबूत SFJ और उसके संरक्षक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ जुटाए गए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज कर रखे हैं. पिछले साल एजेंसी ने पंजाब और चंडीगढ़ में उनकी संपत्तियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था. इससे पहले भारत सरकार ने 2019 में सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाया था. अब अगले 5 साल तक MHA ने और प्रतिबंध बढ़ाया है.

17:20 PM

पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च सम्मान 

रूस दौरे पर गए पीएम मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. उन्हें 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यूज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान पर पीएम मोदी ने पुतिन का आभार जताया और इसे भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान बताया. 

16:16 PM

युद्ध खत्म करने के लिए लें बातचीत का सहारा- पीएम मोदी

रूस दौरे पर गए पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत का सहारा लेने की सलाह दी है. उन्होंने द्विपक्षीय बैठक में पुतिन से दोटूक अंदाज में कहा कि युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं निकलता. लिहाजा बंदूक के बजाय आपसी वार्ता से मुद्दों का समाधान निकालें. 

14:46 PM

मॉस्को में गूंजे मोदी-मोदी के नारे

पीएम मोदी ने रूस के क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने मॉस्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का भी दौरा किया. इसके बाद, पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. वहां मौजूद लोगों ने 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के साथ 'जय श्रीराम' के भी नारे लगाए. साथ ही पीएम मोदी ने जगन्नाथ यात्रा के बारे में बताते हुए अपने स्कार्फ को दिखाकर बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे.

14:37 PM

PM मोदी के पुतिन को गले लगाने पर भड़के जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गले लगाना रास नहीं आया. जेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'रूस के क्रूर मिसाइल हमले के चलते आज यूक्रेन में 37 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे थे, तथा 170 लोग घायल हो गए, जिनमें 13 बच्चे शामिल हैं... यह बेहद निराशाजनक है और शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता ने ऐसे दिन मास्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाया.

14:35 PM

अज्ञात सैनिक की समाधि पर गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मास्को में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

13:59 PM

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी सांस्कृतिक मंडली के कलाकारों से मुलाकात की. इन कलाकारों ने भारतीय समुदाय को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रस्तुति दी थी.

12:24 PM

PM मोदी ने की पुतिन की तारीफ

मॉस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और रूस के संबंधों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है. पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं. ये सारी बैठकें विश्वास और आदर को बढ़ाने वाली रही हैं. जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे तब राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की थी इसके लिए मैं उनका एक बार फिर आभार व्यक्त करता हूं.'

12:17 PM

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत सिर्फ 10 वर्षों में अपने एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देता है तो दुनिया कहती है कि भारत सच में बदल रहा है. जब भारत सिर्फ 10 साल में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है तो दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है... आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है... आज ग्लोबल इकोनॉमी की वृद्धि में 15% भारत की हिस्सेदारी है. आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है. वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को चुनौती देने में भारत सबसे आगे रहेगा. मेरे तो DNA में है चुनौती को चुनौती देना.'

12:14 PM

PM मोदी ने मॉस्को में किया वर्ल्ड कप जीत का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप में भारत की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि 'भारत में आज का युवा आखिरी पल तक हार नहीं मानता, ठीक हमारी क्रिकेट टीम की तरह.'

12:13 PM

'2014 से काफी बदल गया भारत'

मॉस्को में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, 'भारत आज बदल रहा है, क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों और दुनियाभर में बसे भारतीय समुदाय के लोगों की ताकत पर भरोसा करता है.' उन्होंने कहा, '2014 से पहले की स्थिति के विपरीत आज का भारत आत्मविश्वास से भरपूर है, और यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है.'

12:07 PM

'पिछले 10 सालों में पकड़ी विकास की रफ्तार'

मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है उसे देख कर दुनिया हैरान है. दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है... वो ऐसा क्या देख रहे हैं? भारत का कायाकल्प, भारत का नवनिर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं.'

12:06 PM

पीएम मोदी ने रूस में दिखाई 'बदले भारत' की झलक

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है. आज भारत वो देश है जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है और यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है. दुनिया भी हिंदुस्तान के नौजवानों के टैलेंट को देख कर अचंभित है.'

11:52 AM

मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा 1 महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा.'

11:46 AM

'मैं हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं'

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं अकेला नहीं आया. मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं...'

11:40 AM

PM Modi Russia Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं.

11:11 AM

PM Modi Russia Visit: ट्रेडिशनल स्टाइल में होगा PM मोदी का वेलकम

मॉस्को में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए रूसी कलाकार तैयारी कर रहे हैं. कुछ देर बाद, पीएम मोदी यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं.

10:42 AM

पुतिन को क्या समझाएंगे मोदी

रूस यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्‍ट्रपति पुतिन से मिलेंगे. भारत-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले, सरकारी सूत्रों के हवाले से ANI ने जानकारी दी कि 'भारत ने हमेशा क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने का आह्वान किया है. युद्ध के मैदान में कोई समाधान नहीं है. बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है.' द्विपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी यही बात पुतिन को समझाने की कोशिश कर सकते हैं.

09:48 AM

भारतीय समुदाय से बात करेंगे PM मोदी

मॉस्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने उस जगह का वीडियो जारी किया है जहां यह कार्यक्रम होना है.

08:47 AM

रूस यात्रा में पीएम मोदी की पहली कामयाबी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में रूसी सेना में कार्यरत भारतीयों का मुद्दा उठाया था. इसके बाद, रूस ने सेना में कार्यरत सभी भारतीयों को डिस्चार्ज करने और उनकी वापसी की सुविधा देने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट : सिद्धांत सिब्बल

08:28 AM

पीएम मोदी के रूस दौरे से सामरिक मोर्चे पर मिलेगी मजबूती : जनरल कमलजीत सिंह

पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल कमलजीत सिंह ने कहा कि आज विश्व बहुत चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है. एक तरफ रूस व यूक्रेन के बीच संघर्ष हो रहा है, दूसरी तरफ गाजा में इजराइल की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि इन दो चुनौतियों के बीच भारत अपनी तटस्थता के साथ दोनों देशों से बातचीत करने की काबिलियत बचा के रखी है. ऐसे दौर में पीएम मोदी का रूस दौरा महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के दौरे से वैश्विक चुनौतियों के समाधान के साथ सामरिक मोर्चे पर भी हमें मजबूती मिलेगी. हम अमेरिका के साथ संबंध भले ही मजबूत कर रहे हों, लेकिन रूस का अपना स्थान है. (IANS)

07:22 AM

PM Modi Russia Visit Live: भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. मोदी इसके बाद भारतीय समुदायों के सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा, 'प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. वह रूस में भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद करेंगे.'

07:19 AM

पांच साल में PM मोदी की पहली रूस यात्रा

यह पिछले पांच साल में मोदी की रूस की पहली यात्रा है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उनकी पहली मॉस्को यात्रा है. यह मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा भी है. इससे पहले वह 2019 में रूस गए थे जहां उन्होंने पूर्वी शहर व्लादिवोस्तक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था. 

06:36 AM

PM Modi Russia Visit Live: रूस के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नोवो-ओगारियोवो स्थित घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी का वीडियो शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी कार से उतरकर पुतिन से हाथ मिलाते, फिर गले मिलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद पुतिन, मोदी को अनौपचारिक बातचीत की मेज तक लेकर जाते हैं. पूरे वीडियो में दोनों नेताओं की गर्मजोशी देखने लायक है.

06:26 AM

ड्राइविंग सीट पर पुतिन, साथ में बैठे PM मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नोवो-ओगारियोवो स्थित निजी आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी की. पुतिन PM मोदी को इलेक्ट्रिक कार में बिठाकर घर तक ले गए. भारत स्थित रूसी दूतावास ने X पर यह वीडियो पोस्ट किया है.

06:20 AM

PM Modi Russia Visit: आज रूस में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. क्रेमलिन में सैनिकों की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद वह मॉस्को में एक प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का दौरा करेंगे. इन मुलाकातों के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक वार्ता होगी, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी.

06:15 AM

PM Modi Russia Visit Video: मॉस्को में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अनौपचारिक मुलाकात की.

06:13 AM

PM Modi Russia Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात X पर पोस्ट किया, 'आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार. कल की हमारी वार्ता को लेकर भी उत्सुक हूं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी.'

Trending news