Kenya: मंत्री- मेरे बेटे की किडनैपिंग में खुफिया एजेंसी का हाथ, राष्ट्रपति के दखल के बाद हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow12603249

Kenya: मंत्री- मेरे बेटे की किडनैपिंग में खुफिया एजेंसी का हाथ, राष्ट्रपति के दखल के बाद हुआ रिलीज

Kenyan Minister: केन्‍या के मंत्री ने अपने ही देश की खुफिया एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा है कि मेरे बेटे के अपहरण में देश की इंटेलीजेंस का हाथ था.

Kenya: मंत्री- मेरे बेटे की किडनैपिंग में खुफिया एजेंसी का हाथ, राष्ट्रपति के दखल के बाद हुआ रिलीज

Kenya President: केन्या सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि पिछले साल उनके बेटे का जो अपहरण हुआ था, उसमें देश की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी का हाथ था. लोक सेवा कैबिनेट सचिव जस्टिन मुतुरी ने कहा कि फिर उन्‍होंने राष्ट्रपति विलियम रूटो ने अपने बेटे को राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) से रिहा कराने का आह्वान किया. इसके बाद जाकर उनका बेटा रिलीज हुआ.

यह भी पढ़ें: मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला

सरकार की सार्वजनिक आलोचना

मुतुरी कैबिनेट के पहले सदस्य हैं जिन्होंने केन्या में अपहरण की घटनाओं से निपटने के सरकार के तरीके की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है. मंगलवार को पुलिस को दिए एक बयान में, मुतुरी ने विस्‍तार से बताया कि कैसे उनके बेटे लेस्ली का पिछले साल 22 जून को अपहरण कर लिया गया था. इस बयान में उन्‍होंने यह भी बताया कि जब उनके बेटे को किडनैप किया गया तो उन्‍होंने पुलिस महानिरीक्षक से लेकर आंतरिक मंत्री, डीसीआई प्रमुख, खुफिया एजेंसी के प्रमुख और अन्य शीर्ष अधिकारियों को फोन किया. लेकिन सभी ने यही कहा कि वे उनकी मदद करने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें: मक्‍का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका

राष्‍ट्रपति से लगाई बेटे को छुड़वाने की गुहार

मंत्री ने बताया कि सभी जगह से निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने राष्‍ट्रपति रुतो को भी संदेश भेजा. लेकिन बाद में इस मामले को सीधे उनके सामने उठाने के लिए उन्‍होंने उनके आधिकारिक आवास पर जाने का फैसला किया. वहां मैंने राष्‍ट्रपति को पूरा मामला बताया,  ''मैंने बताया कि मुझे भरोसा है कि मेरे बेटे को देश की खुफिया एजेंसी एनआईएस ने पकड़ रखा है, तो उन्‍होंने इसे मजाक में उड़ा दिया. हालांकि इसके बाद उन्‍होंने खुफिया एजेंसी के प्रमुख को फोन किया, जिन्होंने एक घंटे में उनके बेटे को रिहा करने का वादा किया."

यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

मुतुरी ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति को (एनआईएस निदेशक) नूरदीन हाजी से यह पूछते हुए सुना कि क्या उन्होंने मेरे बेटे को पकड़ रखा है. तब उन्‍होंने पुष्टि की कि वास्तव में उन्होंने मेरे बेटे को पकड़ रखा है. फिर राष्ट्रपति ने उन्हें लेस्ली को तुरंत रिहा करने का निर्देश दिया."

इस्‍तीफा देने का दवाब

अब मुतुरी को सरकार की इस तरह खुलेआम आलोचना करने और मामले को सार्वजनिक करने पर इस्‍तीफा देने के लिए कहा जा रहा है. बता दें कि केन्‍या में कई विदेशी नागरिकों का भी अपहरण कर लिया गया है, जिनमें प्रमुख तंजानिया कार्यकर्ता मारिया सरुंगी त्सेहाई भी शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को बताया कि कैसे हथियारबंद लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और कई घंटों बाद रिहा कर दिया.

इसके अलावा पिछले साल, युगांडा के विपक्षी नेता किजा बेसिगे को भी कथित तौर पर केन्या की राजधानी नैरोबी में युगांडा के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था और कोर्ट मार्शल द्वारा मुकदमे के लिए सीमा पार ले जाया गया था.

TAGS

Trending news