Israel Hamas War: जब फिलिस्तीन समर्थक ने Mc donald's में छोड़े चूहे, UK की इस घटना पर हुआ ये एक्शन
Advertisement
trendingNow11942290

Israel Hamas War: जब फिलिस्तीन समर्थक ने Mc donald's में छोड़े चूहे, UK की इस घटना पर हुआ ये एक्शन

McDonald's Video: इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel Hamas War) के बीच कोई इजरायल के साथ है तो हमास के हमदर्द रैलियां कर रहे हैं. इस बीच 'फिलिस्तीन बचाओ' आंदोलन के नाम पर ऐसी हरकतें हो रही हैं, जिनपर भरोसा करना मुश्किल है. एक ऐसे मामले में अमेरिकी फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के आउटलेट को निशाना बनाया गया है.

Israel Hamas War: जब फिलिस्तीन समर्थक ने Mc donald's में छोड़े चूहे, UK की इस घटना पर हुआ ये एक्शन

Israel Palestine conflict: मिडिल ईस्ट में बवाल मचा है. इजरायल ने कमस खाई है कि वो हमास का खात्मा किए बगैर नहीं रुकेगा. हमास के हमदर्द 'सेव फिलिस्तीन' (Save Palestine) के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत से लेकर पूरे यूरोप, अमेरिका (US) और रूस तक रैलिया निकाली जा रही हैं. इस बीच ब्रिटेन (UK) में एक फिलिस्तीन समर्थक ने जब मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में ढेर सारे चूहे छोड़ दिए तो भगदड़ मच गई. मामला लंदन के बर्मिंघम का है, जहां एक शख्स ने सेव फिलिस्तीन का नारा लगाते हुए ढेर सारे चूहों को छोड़ दिया तो अफरातफरी फैल गई. 

चूहे छोड़ने का वीडियो वायरल

रेस्टोरेंट की टेबल पर अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे लोगों को पहले पहल तो कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर ये माजरा क्या है. वहां मौजूद ग्राहक ढेरों चूहे देखकर डर गए और चिल्लाते हुए भागने लगे.  ये वीडियो यूके का है और इसे टिकटॉक आईडी @amirroyal_1 से शेयर किया गया है. इसी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आप भी देखिए - McDonald's Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी कार की डिग्गी में रखे गत्ते के बॉक्स में ढेर सारे चूहे लेकर अंदर जाता है और उन्हें वहां निकाल देता है. वीडियो के आखिर में हमास का ये हमदर्द इजरायल का समर्थन करने के लिए मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और डिजनी के ग्लोबल बॉयकॉट करने की बात कह रहा है.

 

इस बात से भड़का था आरोपी

आपको बताते चलें कि बता दें कि नवंबर महीने की शुरुआत में मैकडॉनल्ड्स की इजरायल यूनिट्स ने इजरायली सैनिकों को फ्री फूड डिलीवर
करने की बात की थी. इसी बात से भड़के फिलिस्तीन समर्थकों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके के इस आउटलेट में चूहे छोड़ने वाला शख्स मैकडॉनल्ड्स इज़रायल के फैसले से चिढ़ा था.

यूके प्रशासन की प्रतिकिया

मैकडॉनल्ड्स ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए कहा कि हम बर्मिंघम स्टार सिटी आउटलेट की इस घटना से हैरान हैं. हमने पुलिस को जानकारी दे दी है. हमारी टीम ने चूहों को हटा दिया है. हम ग्राहकों को हुई परेशानी के लिए माफी चाहते  हैं. हम लगातार सेफ्टी चेक करेंगे.

Trending news