Israel-Hamas War: 'बच्चों के फोन से अनइंस्टॉल करें टिकटॉक, इंस्टाग्राम’, यहूदी स्कूल क्यों कर रहे हैं पेरेंट्स से यह अपील
Advertisement
trendingNow11911911

Israel-Hamas War: 'बच्चों के फोन से अनइंस्टॉल करें टिकटॉक, इंस्टाग्राम’, यहूदी स्कूल क्यों कर रहे हैं पेरेंट्स से यह अपील

Israel-Hamas War News: इजरायल के तेल अवीव में एक पेरेंट्स एसोसिएशन ने हाल ही में अपने सदस्यों को एक संदेश भेजा, जिसमें उनके बच्चों के फोन से टिकटॉक जैसे एप हटाने की अपील की गई.  अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ यहूदी स्कूल भी अभिभावकों से इसी तरह का अनुरोध कर रहे हैं. 

 

Israel-Hamas War: 'बच्चों के फोन से अनइंस्टॉल करें टिकटॉक, इंस्टाग्राम’,  यहूदी स्कूल क्यों कर रहे हैं पेरेंट्स से यह अपील

World News in Hindi:  आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बढ़ते युद्ध के बीच, इजरायल के साथ-साथ ब्रिटेन और अमेरिका के स्कूल, माता-पिता से अपने बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सीमित करने की अपील कर रहे हैं. यह इस चिंता के बीच आया है कि हमास के आतंकवादी गाजा पर इजरायली हमलों के जवाब में बंधकों की हत्या की तस्वीरें या वीडियो प्रसारित कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर पहले ही कई भयावह वीडियो और फुटेज सामने आ चुके हैं, जिनमें आतंकवादियों को एक संगीत समारोह में नागरिकों पर हमला करते और उनका अपहरण करते हुए दिखाया गया है. आरोपों के अनुसार, आतंकवादियों ने कुछ यहूदी शिशुओं और बच्चों का भी सिर काट दिया, इस कृत्य की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी निंदा की है.

इजरायल के तेल अवीव में एक पेरेंट्स एसोसिएशन ने हाल ही में अपने सदस्यों को एक संदेश भेजा, जिसमें उनके बच्चों के फोन से टिकटॉक जैसे एप हटाने की अपील की गई. एसोसिएशन के मुताबिक, 'हम अपने बच्चों को यह सब देखने की अनुमति नहीं दे सकते.'

अमेरिका और ब्रिटेन में भी की गई अपील
अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ यहूदी स्कूल भी अभिभावकों से इसी तरह का अनुरोध कर रहे हैं. न्यू जर्सी के एक स्कूल के प्रमुख ने एक ईमेल में लिखा, 'अन्य यहूदी स्कूलों के साथ मिलकर, हम माता-पिता को उनके बच्चों के फोन से इंस्टाग्राम, एक्स और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया ऐप को अनस्टॉल करने की चेतावनी दे रहे हैं.'

बयान में आगे कहा गया, 'ग्राफिक और अक्सर भ्रामक जानकारी स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो रही है, जिससे हमारे छात्रों में डर बढ़ रहा है ... माता-पिता को इन प्लेटफार्मों के खतरों पर चर्चा करनी चाहिए और अपने बच्चों से दैनिक आधार पर पूछना चाहिए कि वे क्या देख रहे हैं, भले ही उन्होंने अपने फोन से सबसे अधिक अनफ़िल्टर्ड एप्स हटा दिए हों.'

ऑस्ट्रेलिया में माता-पिता के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई
ऑस्ट्रेलिया के 9 न्यूज़ ने बताया कि देश में यहूदी स्कूली छात्रों के माता-पिता को अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर दिख रही परेशान करने वाली सामग्री से बचाने के लिए सतर्क किया गया है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह सिडनी में यहूदी स्कूलों ने माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर सतर्क रहें. संभावित कार्रवाइयों में टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स को हटाना शामिल है.

ज्यूइश केयर विक्टोरिया ने बच्चों के साथ चल रहे संघर्ष के विषय को कैसे संबोधित किया जाए, इसके लिए सुझाव भी पोस्ट किए. समूह ने लिखा, 'इस बात को लेकर सचेत रहें कि बच्चों को जानकारी कहां और कैसे मिलती है. जितना संभव हो, उन्हें समाचार या सोशल मीडिया में परेशान करने वाली छवियों से बचाएं.'

 

Trending news