Israel-Hamas Conflict: इजरायल-हमास की जंग में बुलडोजर की एंट्री, जानिए रॉकेट के हमलों के बीच कैसे बना इतना खतरनाक हथियार?
Advertisement

Israel-Hamas Conflict: इजरायल-हमास की जंग में बुलडोजर की एंट्री, जानिए रॉकेट के हमलों के बीच कैसे बना इतना खतरनाक हथियार?

Israel-Hamas War Reason: हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) के युद्ध में बुलडोजर की एंट्री भी हो चुकी है. इजरायल और हमास ने अपने-अपने तरीके से दुश्मन के खिलाफ बुलडोजर (Bulldozer) का इस्तेमाल किया है. 

Israel-Hamas Conflict: इजरायल-हमास की जंग में बुलडोजर की एंट्री, जानिए रॉकेट के हमलों के बीच कैसे बना इतना खतरनाक हथियार?

Israel-Hamas War: हमास (Hamas) के हमले में इजरायल (Israel) के करीब 200 लोगों की मौत हुई तो जवाब में इजरायल ने हमास के भी करीब 300 लोगों को मार गिराया. शनिवार को हमास के रॉकेट हमलों ने तेल अवीव पर जो हमले किए, उसने इजरायल बहुत नुकसान किया. तेल अवीव में कई इमारतें तबाह हो गईं. सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए. यही नहीं हमले के बाद सैकड़ों की संख्या में हमास के लड़ाके इजरायल की सीमा में घुस गए. इजरायली मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारियों ने सेडरोट शहर में राहगीरों पर गोलियां भी चलाईं. हमास के हमले का जवाब देने के साथ ही इजरायल ने अब बड़ी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजरायल-हमास की जंग में बुलडोजर (Bulldozer) भी बड़ा हथियार बनकर सामने आया और दोनों तरफ से इसका इस्तेमाल किया गया.

बुलडोजर बना खतरनाक हथियार

इजरायल पर हमले के दौरान हमास ने बॉर्डर पार करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया तो जवाब में इजरायल ने बुलडोजर चलाकर हमास को करारा जवाब दिया. जैसे रॉकेट का जवाब रॉकेट, जैसे सैनिक के बदले सैनिक और अब वैसे ही बुलडोजर के बदले बुलडोजर. जिस इजरायल में दाखिल होने के लिए हमास ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया वही बुलडोजर हमास के खिलाफ भी गरजे.

हमास के ठिकाने किए तबाह

बता दें कि इजरायल ने बुलडोजर का इस्तेमाल उन ठिकानों को गिराने के लिए किया जहां हमास के लड़ाकों ने शरण ले रखी थी. इजरायल ने एक-एक कर उन सभी ठिकानों को ध्वस्त किया जहां हमास के लड़ाके छिपे हो सकते थे. दरअसल, शनिवार को एक पहले तो हमास के लड़ाकों ने 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' के जरिए इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेटों की बारिश कर दी और जिस समय इजरायल का ध्यान इन रॉकेट हमलों की ओर था उसी समय हमास के लड़ाके इजरायल के बॉर्डर को बुलडोजर से तहस-नहस कर रहे थे.

इजरायल ने दिया करारा जवाब

जान लें कि हमास के लड़ाके बुलडोजर से इजरायल की लोहे की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस आए और इसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया देख रही है. हालांकि, हमास के हमले के तुरंत बाद इजरायल ने इस हमले का जवाब देना शुरू कर दिया. इजरायल ने हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' शुरू किया है. हमास ने 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' के जरिए इजरायल पर बम बरसाए तो इजरायल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' शुरू कर दिया.

Trending news