Iran Protests:‘मौत अच्छी है, लेकिन पड़ोसी के लिए’ – ईरान ने पश्चिम को मानवाधिकार का झूठा रक्षक करार दिया
Advertisement
trendingNow11471093

Iran Protests:‘मौत अच्छी है, लेकिन पड़ोसी के लिए’ – ईरान ने पश्चिम को मानवाधिकार का झूठा रक्षक करार दिया

Iran News: सितंबर में 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत के बाद तेहरान के एक अस्पताल में मौत के बाद से ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. 

Iran Protests:‘मौत अच्छी है, लेकिन पड़ोसी के लिए’ – ईरान ने पश्चिम को मानवाधिकार का झूठा रक्षक करार दिया

Iran And The West: ईरान ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा हुए उन्हें मानवाधिकार का झूठा रक्षक होने करार दिया है. ईरान का आरोप है कि पश्चिम  आतंकवाद को अच्छे और बुरे में विभाजित करता है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर यह टिप्पणी की. रिपोर्ट में कहा गया था कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटिश पुलिस को विरोध को रोकने के लिए नए अधिकार देने का वादा किया था.

कनानी ने कहा कि ये अधिकारी, जो स्व-घोषित मानवाधिकार रक्षक हैं, उन शासनों के लिए काम करते हैं, जिनका तख्तापलट, षड्यंत्र, हस्तक्षेप और लाखों लोगों की जान लेने वाले युद्धों का इतिहास रहा है.

मौत अच्छी है, लेकिन पड़ोसी के लिए
कनानी ने कहा, ‘ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक विरोध बुरा है और कड़ी प्रतिक्रिया के लायक हैं, लेकिन उनके लक्षित देशों में दंगे अच्छे हैं और समर्थन के लायक हैं!’ ईरानी प्रवक्ता ने मजाक उड़ाया, ‘मौत अच्छी है, लेकिन पड़ोसी के लिए.’

ईरान में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन
बता दें सितंबर में 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत के बाद तेहरान के एक अस्पताल में मौत के बाद से ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  ईरान ने अमेरिका और कुछ अन्य पश्चिमी देशों पर अपने देश में दंगे भड़काने और आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news