UK News: ब्रिटिश महिला ने ऐप टू गुड टू गो ट्राई किया था. वो जानना चाहती थी कि ऐसी शॉपिंग फायदे का सौदा है या नहीं? हालांकि जब उसने अपना बैग खोला तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गईं. दरअसल जिस शॉपिंग को वो पागलपन समझ रही थी, उसमें 2105 रुपये का सामान था.
Trending Photos
Online shopping news: ब्रिटेन में आजकल तमाम फूड ऐप्स की धूम है. कम दाम में जबर्दस्त ऑफर्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है. यूके में इन ऐप्स ने तहलका मचा दिया है. लोग अपने नजदीकी स्टोर्स से फूड और बेकरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी ग्रेग्स (Greggs) का बैग खरीदने को बेताब हो रहे हैं. ऐप के जरिए शॉपिंग फायदे का सौदा है या नहीं. ये जानने के लिए एक टिकटॉकर ने 3 पाउंड स्टर्लिंग से कम खर्च में ढेर सारा फूड आइटम्स देख हैरान रह गईं. सोशल मीडिया पर इस एन्फ्लुएंसर की कहानी वायरल हो रही है.
कुछ लोगों का कहना है कि जब आप ऐप के जरिए अपने फवरेट फूड आइटम्स खरीदते हैं तो उस दिन आपको दूसरों की मर्जी के हिसाब से दी गई चीज खानी पड़ती है या ऊपरवाले से विश मांगनी पड़ती है कि आपको उस बैग में या तो पसंदीदा फूड मिले या फ्रीज करने योग्य सामान हो जिसका बाद में यूज हो सके.
ब्रिटिश TikToker भी ऐसा कुछ सोच रही थीं जब वो अपना ग्रेग्स बैग लेने गईं. उन्हे भारतीय करेंसी में अपना बैग मात्र 273 रुपये का पड़ा. अपनी कार में लौटकर जब उन्होंने बैग खोला तो उनका दिन बन गया. बैग में जो सामान था उसे हाथों में लेकर उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- ऐप पर ग्रेग्स किफायती दरों में शानदार चीजें दे रही है.
फायदे का सौदा
एप के ऑफर में मिले बैग के अंदर का सामान दिखाते हुए महिला ने वीडियो बनवाते हुए कहा, 'Oh my God. यकीन नहीं हो रहा. देखिए इसमें एक बेकन और चीज़ रैप है. मेरे बैग में तो एक एक्लेयर, दो पिंक आइस्ड डोनट्स, कोल्ड सॉसेज रोल का एक पैकेट, एक चारग्रिल्ड चिकन ओवल बाइट सैंडविच और एक चिकन सलाद निकला. अब आप बताइए कि इतने फूड आइटम्स 3 पाउंड स्टर्लिंग से कम में मिल सकते हैं? कमेंट सेक्शन में लोग बैग में मिले फूड आइटम्स की भरमार देखकर दंग थे, जिसे वो अपने हाथों में लेकर बड़े चाव से दिखा रही थी
कमेंट्स का दौर
एक यूजर ने लिखा- '3 पाउंड से भी कम में इतना सब? वाह! ये सस्ता है! मुझे भूख लग गई'. दूसरे ने लिखा- 'ग्रेग्स टू गुड टू गो बैग किफायती दाम में मिल रहे हैं. ये खरीदने वाले को निराश नहीं करते. सामान अच्छा है.'
हालांकि कुछ यूजर्स रिव्यू से असहमति जताते नजर आए. उन्होंने लिखा- 'हाल ही में उन्होंने किसी को इस रेंज में M&S के बड़े सामान के साथ देखा था. मैंने भी मार्क्स और स्पेंसर से बैग लिए हैं, मुझे हैरानी थी कि सामान बढ़िया था.' हालांकि ऐसे कमेंट्स कम थे. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'यह फायदे का सौदा है. एक स्टेक बेक 2.25 पाउंड स्टर्लिंग का आता है और उसके बैग में £21 पाउंड स्टर्लिंग का सामान. इमानदारी से कहूं तो इसकी वर्थ है, ये हैरान करता है.'
लोगों को फायदा
दरअसल ब्रिटेन में तमाम फूड सप्लाई का काम करने वाली कंपनियां जो बेकरी या फूड आइटम्स बनाती हैं, वो ऐप पर सस्ते दामों पर सामान बेच रही हैं. जिसका फायदा इस टिकटॉकर समेत लोग उठा रहे हैं. TikTok यूजर @lifeatgully ने कम दाम होने की वजह से कम उम्मीदों के साथ लक आजमाया. वो भी अपने बैग के आइटम देख दंग थे. बैग में जिंजरब्रेड बिस्किट, फ्लैपजैक, एक हैम और इंग्लिश मस्टर्ड सैंडविच, एक बैगूएट और चीज़ सैंडविच के साथ कुछ और भी था. उन्हें खरीददारी पर दूसरा बैग गिफ्ट में फ्री में मिला, उसमें भी काफी सामान था. लोग अपने अपने फायदे बताते हुए वीडियो पोस्ट कर पूछ रहे हैं- आपने 'टू गुड टू गो' ट्राई किया?