Saudi Arabia celebrates Halloween: सऊदी अरब में हैलोवीन पार्टी के आयोजन ने दुनिया को किया हैरान, बंट गई मुस्लिमों की राय
Advertisement

Saudi Arabia celebrates Halloween: सऊदी अरब में हैलोवीन पार्टी के आयोजन ने दुनिया को किया हैरान, बंट गई मुस्लिमों की राय

Saudi Arabia: हैलोवीन की शुरुआत सदियों पहले यूरोपी में हुई लेकिन आज इसे दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. यह पहली बार है जब सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया.

फोटो साभार - सोशल मीडिया

आ Saudi Arabia News: सऊदी अरब की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर दुनियाभर का ध्यान अपनी और खींच रही हैं.  ये तस्वीरें हैलोवीन पार्टी की है. सऊदी अरब में हैलोवीन पार्टी के बारे में कुछ वर्ष पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था लेकिन मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने से देश में कई आधुनिक बदलाव देखने को मिले हैं. इनमें महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत हो  पहला सिनेमा हॉल शुरू करना  शामिल हैं.

इन्हीं बदलावों का नतीजा है कि  सऊदी अरब में हैलोवीन का त्योहार मनाया गया, जिसमें डरावनी वेशभूषा में सजे-धजे मौज-मस्ती करने के लिए लोग देश की राजधानी रियाद में जुटे. बताया जा रहा है कि "डरावना वीकेंड" के रूप में यह कार्यक्रम गुरुवार और शुक्रवार को रियाद के बुलेवार्ड में चल रहे 'रियाद सीज़न' के हिस्से के रूप में आयोजित हुआ.

आयोजन पर मिली जुली प्रतिक्रिया 
हालांकि सोशल मीडिया पर इस आयोजन को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया तो कई ने इसका बचाव भी किया. ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि, 'मैंने देखा कि इस साल काफी संख्या में मुस्लिम लोग हैलोवीन मना रहे हैं. एक मुस्लिम होने के नाते हैलोवीन मनाने पर प्रतिबंध  है, अल्लाह हम सबको माफ करे.'

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सऊदी अरब में अगर हैलोवीन मनाया जा रहा है तो इसका मतलब कयामत अब दूर नहीं है. हमारे पैगंबर के पारंपरिक पोशाक को शैतानी मास्क के साथ पहना जा रहा है, यह कोई मजाक की चीज नहीं है.

एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह देखना वाकई दिलचस्प है कि इस तरह का विशुद्ध अमेरिकी अवकाश मध्य पूर्व के देशों को निर्यात और मनाया जा रहा है! संयुक्त राज्य अमेरिका अभी तक मध्य पूर्व से वापस नहीं हटा है!’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी में भाग लेने वाले एक शख्स ने कहा, 'यह एक महान उत्सव है, ईमानदारी और खुशी की भावना है ... जहां तक हराम या हलाल की बात है तो, मुझे इसके बारे में पता नहीं है. हम इसे सिर्फ मजे के लिए मनाते हैं और कुछ नहीं. हम किसी भी चीज़ में विश्वास नहीं करते हैं.”

बता दें हैलोवीन की शुरुआत सदियों पहले यूरोपी में हुई लेकिन आज इसे दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news