Free Air Ticket Offer: फ्री में घूमना चाहते हैं विदेश? ये देश अगले महीने से बांटेगा 5 लाख फ्री एयर टिकट, बिना देरी किए तुरंत लें लपक
Advertisement
trendingNow11558507

Free Air Ticket Offer: फ्री में घूमना चाहते हैं विदेश? ये देश अगले महीने से बांटेगा 5 लाख फ्री एयर टिकट, बिना देरी किए तुरंत लें लपक

Free Air Ticket: अगर आप बिना कोई पैसा खर्च किए विदेश घूमना चाहते हैं तो अगले महीने आपके सामने सुनहरा मौका आने वाला है. एक देश अपने यहां टूरिज्म सेक्टर को प्रमोट करने के लिए 5 लाख फ्री एयर टिकट बांटने जा रहा है. आप इस मौके को लपकने में देरी न करें. 

सांकेतिक फोटो

Free Air Travel Offer: अगर आप कहीं विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको लंबे समय से इसका मौका नहीं मिल रहा तो अब आपका टाइम आ गया है. आप बिना कोई पैसा खर्च किए मजे से विदेश यात्रा कर रहे हैं. एक देश अपने यहां लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख लोगों को फ्री एयर टिकट का ऑफर दे रहा है. आपको बस पासपोर्ट का इंतजाम करना है. इसके बाद वीजा और फ्री एयर टिकट लेकर आप विदेश यात्रा का सपना पूरा कर सकते हैं. 

5 लाख विदेशी यात्रियों को मिलेंगे फ्री एयर टिकट

समाचार रॉयटर्स के अनुसार, फ्री एयर टिकट (Free Air Ticket Offer) की यह घोषणा हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने की है. ली ने गुरुवार को शहर के रिब्रांडिग कैंपेन 'हैलो हॉन्गकॉन्ग' की शुरुआत करते हुए इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस कैंपेन के जरिए हॉन्ग कॉन्ग में निवेश और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए 5 लाख विदेशी यात्रियों को हॉन्ग कॉन्ग आने के लिए फ्री एयर टिकट जारी किए जाएंगे. 

बिना पैसा खर्च किए घूम आइए हॉन्ग कॉन्ग

ली ने बताया कि हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) आने वाले विदेशी यात्रियों को शहर भर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे. साथ ही उन्हें शहर में निवेश करने के अच्छे स्रोतों से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि हॉन्ग कॉन्ग में आने वालों को अब किसी तरह के क्वारंटीन या पाबंदियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वे अपनी मर्जी से कहीं भी घूम सकेंगे और कहीं भी रह सकेंगे. 

ये एयरलाइन करेंगी फ्री एयर टिकट का वितरण

हॉन्ग कॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि विदेशियों के अलावा शहर में रहने वाले लोगों को भी बाहर घूमने जाने के लिए 80 हजार फ्री एयर टिकट (Free Air Ticket Offer) दिए जाएंगे. शहर की एयरलाइंस  Cathay Pacific, Hong Kong Express और Hong Kong Airlines 1 मार्च से 6 महीने तक विदेशियों को फ्री एयर टिकट का वितरण करेंगी.

कोरोना से ध्वस्त हो गई शहर की अर्थव्यवस्था

बताते चलें कि हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत पर्यटन है लेकिन 2 साल पहले शुरू हुई कोरोना महामारी से उसे बड़ा नुकसान पहुंचा है. चीन की शी जिनपिंग सरकार के आदेश की वजह से महामारी रोकने के लिए हॉन्ग कॉन्ग लंबे समय तक लॉकडाउन में रहा. इसके साथ ही वहां पर जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से तमाम पाबंदियां लगाई गईं, जिसके चलते शहर का पर्यटन घाटे में चला गया. अब शहर की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए यह कैंपेन (Free Air Ticket Offer) शुरू किया गया है. 

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news