शपथ से पहले दहाड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, शेयर मार्केट से लेकर इंवेस्‍टमेंट तक पर बताया 'ट्रंप इफेक्‍ट'
Advertisement
trendingNow12609292

शपथ से पहले दहाड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, शेयर मार्केट से लेकर इंवेस्‍टमेंट तक पर बताया 'ट्रंप इफेक्‍ट'

Trump Rally Today: ट्रंप ने शपथ लेने से पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वे अमेरिका के हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करेंगे. साथ ही उन्‍होंने शेयर मार्केट में उछाल से लेकर अरबों के निवेश को ट्रंप इफेक्‍ट बताया.

शपथ से पहले दहाड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, शेयर मार्केट से लेकर इंवेस्‍टमेंट तक पर बताया 'ट्रंप इफेक्‍ट'

Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा है किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे. ट्रंप ने कैपिटल वन एरिना स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ''कल से मैं और तेजी व मजबूती से काम करूंगा. साथ ही हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा. हमें यह करना ही होगा.''

यह भी पढ़ें: 30,000,000,000 कीमत, टॉयलेट में भी सोने की परत, क्यों इस घर को कहा जा रहा ब्रह्मांड का केंद्र?

मेक अमेरिका ग्रेटा

दरअसल, ट्रंप की जीत के जश्न में कैपिटल वन एरिना स्टेडियम में 'मेक अमेरिका ग्रेट' कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे.  

यह भी पढ़ें: उधर लॉस एंजेलिस में आग, इधर कुंभ में आग! तो क्‍या सच होंगी 2025 में मंगल के कारण प्रलय की सारी भविष्‍यवाणी?

ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और 4 साल बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं.  शनिवार को वह 'यूएस कैपिटल' (संसद भवन परिसर) पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया, जिसे उन्होंने विजय रैली नाम दिया.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत से लूटा इतना पैसा, नोटों से 4 बार ढक जाएगी लंदन की धरती, सामने आई अमीरों की काली करतूत

शपथ लेने के पहले से दिख रहा ट्रंप इफेक्‍ट

इस मौके पर ट्रंप ने कहा, ''कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हर कोई इसे 'ट्रंप प्रभाव' कह रहा है. लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं. यह आपका ही प्रभाव है.''

दरअसल, चुनाव के बाद से शेयर बाजार में उछाल आया है.  बिटकॉइन ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रमुख निवेश कंपनी डीएमएसीसी प्रोपर्टीज ने घोषणा की है कि वह अमेरिका में 20 अरब से 40 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करेगी. ट्रंप ने कहा, ''सॉफ्टबैंक ने 100 अरब से 200 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करने का वादा किया है. ये सभी निवेश केवल इस तथ्य के कारण किए जा रहे हैं कि हमने चुनाव जीता है.'' (एजेंसी इनपुट के साथ)  

 

Trending news