Donald Trump Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए ट्रंप, इतनी दौलत है उनके पास
Advertisement
trendingNow12174607

Donald Trump Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए ट्रंप, इतनी दौलत है उनके पास

Donald Trump:  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपित पद की दौड़ शामिल हैं. उनका इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना लगभग तय है.

Donald Trump Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए ट्रंप, इतनी दौलत है उनके पास

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)का व्यापारिक साम्राज्य के लिए सोमवार का दिन बड़ा खतरे का होने वाला था लेकिन इसके बजाय, यह पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति में इजाफे के मामले रिकॉर्ड सबसे बड़ा दिन बन गया. दरअसलर 25 मार्च उनके लिए एक नहीं दो-दो खुशखबरी लेकर आया.

पहली अच्छी खबर न्यूयॉर्क धोखाधड़ी केस (New York fraud lawsuit) में आई. ट्रंप को इस मामले में 500 मिलियन डॉलर से अधिक का बांड भरना था लेकिन एक स्टेट अपील अदालत ने उन्हें एक लाइफ लाइन दे दी. पूर्व राष्ट्रपति द्वारा भरे जाने वाले बांड की रकम को घटाकर 175 मिलियन डॉलर कर दिया गया. ट्रंप का कहना है कि यह राशि कवर करने के लिए तैयार हैं.

लगभग उसी समय, उनकी सोशल मीडिया कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (rump Media & Technology Group) ने 29 महीने लंबी मर्जर प्रोसेस को पूरा लिया है. जिसका मतलब है कि कागज पर अरबों डॉलर के शेयर अब आधिकारिक तौर पर ट्रंप के हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में शामिल हुए ट्रंप
कुल मिलाकर, उनकी कुल संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई. ट्रंप 6.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहली बार ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) पर दुनिया के सबसे अमीर 500 लोगों की श्रेणी में शामिल हो गए.

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन (Trump Organization) के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'हमारे पास एक महान कंपनी है और हम अविश्वसनीय रूप से सम्मानित हैं.'

ट्रंप ने की गाजा में युद्ध रोकने की अपील
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि इजरायल से गाजा में जारी अपने हमलों को ‘खत्म करने का’ अपील करते हुए कहा कि वह (इजरायल) अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो रहा है.

एपी के मुताबिक ट्रंप ने इजरायली अखबार ‘इजरायल हयोम’ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आपको (इज़राइल को) अपना युद्ध खत्म करना होगा.' उन्होंने कहा, 'हमें शांति लानी होगी. आप इसे जारी नहीं रख सकते और मैं इजरायल से बहुत सतर्क रहने के लिए कहूंगा, क्योंकि आप दुनिया का समर्थन खो रहे हैं.'

गौरतलब है कि ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपित पद की दौड़ शामिल हैं. उनका इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना लगभग तय है.

Trending news