Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध के पीछे तेल का खेल? ट्रंप ने तुरंत रोकने का दिया फॉर्मूला
Advertisement
trendingNow12614285

Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध के पीछे तेल का खेल? ट्रंप ने तुरंत रोकने का दिया फॉर्मूला

ट्रंप ने पुतिन से जल्द मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि रूस यूक्रेन युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो क्योंकि इससे लोगों की जान जा रही है. उन्होंने इसके लिए सऊदी अरब का नाम लेते हुए एक फॉर्मूला सुझाया है.

Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध के पीछे तेल का खेल? ट्रंप ने तुरंत रोकने का दिया फॉर्मूला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है. पुतिन से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का एक रास्ता सुझाया है. हां, उन्होंने कहा है कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है और जल्द ही पूरी दुनिया ज्यादा शांतिपूर्ण और खुशहाल होगी. उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे. ट्रंप ने कहा कि अगर कीमतें कम होती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में वह हासिल कर लिया जो दूसरी सरकारें चार साल में भी हासिल नहीं कर सकीं. राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के लिए उन्होंने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण की.

इसी दिन पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक शुरू हुई थी. ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है, हमारा देश जल्द ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा.' उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी. उन्होंने उन उपायों के बारे में बात की जिनकी उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है तथा अपने दूसरे कार्यकाल में आगे जो कदम उठाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे यह भी कहा कि मैं सच में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा और इस युद्ध को समाप्त करना चाहूंगा. यह अर्थव्यवस्था या किसी दूसरे दृष्टिकोण से नहीं है. यह उन लाखों लोगों के नजरिए से है जो बर्बाद हो रहे हैं. अच्छे, युवा लोगों को युद्ध के मैदान में गोली मारी जा रही है... केवल एक चीज जो गोली को रोक सकती है वह है इंसान का शरीर. मैंने जो कुछ हुआ है उसकी तस्वीरें देखी हैं और यह एक नरसंहार है. हमें वास्तव में उस युद्ध को रोकना होगा, वह युद्ध भयानक है. (एजेंसी)

Trending news