Macron Brazil visit: फ्रांस के राष्ट्रपति अपनी ब्राजील यात्रा के दौरान अमेजन के वर्षावन में ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ गए थे. ये तस्वीरें उसी दौरान खींची गईं.
Trending Photos
Brazil–France Relations: शादी की तस्वीरें या राजनयिक यात्रा? फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) और उनके ब्राजीलियाई समकक्ष लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) की कुछ फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. दरअसल ब्राजील (Brazil) की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, मैक्रॉन अमेजन के वर्षावन में लूला के साथ गए थे. ये तस्वीरें उसी दौरान खींची गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं की इन 'ब्रोमांस' तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. कई लोग इसे उनका 'प्री-वेडिंग फोटोशूट' या 'सगाई की तस्वीरें' कहने लगे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाया मजाक
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने छवियों की तुलना कॉल मी बाय योर नेम (Call Me by Your Name), टाइटैनिक (Titanic) और ला ला लैंड (La La Land) जैसी फिल्मों से की.
Macron And Lula look like they're taking engagement photos pic.twitter.com/iGaS1RTb6E
— Andy Kaczynski (@KFILE) March 27, 2024
एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा, 'वे अमेज़ॅन में शादी करने जा रहे हैं और पेरिस में अपना हनीमून मनाएंगे.'
Agora sim, deixei a foto do Lula com o Macrón do jeito que ela deveria ser pic.twitter.com/VYOsjM1Y2e
— Lívia Lamblet(@livialamblet) March 27, 2024
एक यूजर ने दोनों नेताओं की एक तस्वीर भी एडिट किया. इसमें वे एक बड़े पेड़ के नीचे हाथ उठाए हुए हैं, जिसमें उन्होंने लाल दिल के आकार के गुब्बारे पकड़े हुए दिखाया गया है.
मैक्रॉन की ब्राज़ील यात्रा
मंगलवार को, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ब्राजील की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेज़ॅन शहर बेलेम में उतरे. स्वदेशी नेताओं से मिलने के लिए कोम्बू द्वीप के लिए एक नाव में सफर किया.
अपनी यात्रा के दौरान, लूला और मैक्रॉन ने अमेज़ॅन में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की, जिसमें पड़ोसी फ्रेंच गुयाना में वर्षावन के कुछ हिस्से भी शामिल हैं.
दोनों देशों के संयुक्त बयान में कहा गया है कि वर्षावनों की रक्षा के लिए अगले चार वर्षों में पैसों को बढ़ाया जाएगा.
मैक्रॉन की यात्रा और लूला के साथ उनके मधुर संबंध दोनों देशों के रिश्तों के नए दौर की शुरुआत हैं. बता दें फ्रांसीसी नेता और ब्राजील के पूर्व दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे.
दोनों नेताओं ने की पनडुब्बी को लॉन्च
बुधवार (27 मार्च) को, लूला और मैक्रॉन ने दक्षिण अमेरिकी देश में फ्रांसीसी तकनीक से निर्मित एक पनडुब्बी भी लॉन्च की. इस साझेदारी का लक्ष्य दशक के अंत तक ब्राजील की पहली परमाणु-संचालित पनडुब्बी का निर्माण करना है.
दोनों विश्व नेताओं ने रियो डी जनेरियो के पास इतागुआई शिपयार्ड में समारोह में भाग लिया. फ्रांस के राज्य संचालित नौसेना ग्रुप के साथ साझेदारी पनडुब्बी प्रोग्राम 2008 में शुरू हुआ था उस वक्त लूला राष्ट्रपति थे.
ब्राजील सरकार के अनुसार, पनडुब्बी देश की लगभग 7,500 किलोमीटर लंबी तटरेखा और अटलांटिक जल की रक्षा करेगी जहां देश विशाल अपतटीय तेल क्षेत्रों का विकास कर रहा है.