ब्राजील की जेल में दिन भर चला दंगा, 5 कैदियों की मौत, दो घायल
Advertisement

ब्राजील की जेल में दिन भर चला दंगा, 5 कैदियों की मौत, दो घायल

Brazil News: रियो ब्रैंको शहर की एंटोनियो अमारो अल्वेस जेल में बुधवार सुबह दंगा भड़क गया. कैदियों ने दो गार्डों को बंधक बना लिया. एक गार्ड भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को गुरुवार सुबह तक कैदियों ने पकड़ रखा था. 

प्रतीकात्मक फोटो

Brazil Prison Riot: ब्राज़ीलियाई राज्य ऍक्रे की एक जेल में दिन भर चले दंगे में पांच कैदियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ऍक्रे स्टेट सेक्रेटेरिएट ऑफ जस्टिस एंड पब्लिक सिक्योरिटी के हवाले से देर रात बताया, 'रियो ब्रैंको शहर की एंटोनियो अमारो अल्वेस जेल में बुधवार सुबह दंगा भड़क गया. यह दंगा उस समय भड़का जब 13 कैदियों ने भागने की कोशिश की और जेल गार्डों ने जेल के बाहर उन्हें पकड़ लिया.

कैदियों ने गार्डों को बनाया बंधक
इसके बाद कैदियों ने दो गार्डों को बंधक बना लिया. एक गार्ड भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को गुरुवार सुबह तक कैदियों ने पकड़ रखा था. हालांकि, अधिकारियों ने दंगा शांत कर दिया है.

पुलिस बरामद किए 15 हथियार
पीड़ितों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है. पुलिस ने जेल के अंदर से 15 हथियार बरामद किए और जांच की जा रही है कि हथियारों की तस्करी कैसे की गई.

15 साल पहले निर्मित, अधिकतम सुरक्षा वाली एंटोनियो अमारो अल्वेस जेल में 99 कैदी हैं, जो सभी आपराधिक संगठनों के नेता हैं.

ब्राजील की जेलों में होते रहे हैं भयंकर दंगे
बता दें ब्राजील में जेलों में भयंकर दंगों का इतिहास रहा है. 26 मई, 2019 को शुरू हुए जेल दंगों में कम से कम 112 लोगों की मौत हो गई थी. दंगे उत्तरी ब्राज़ीलियाई राज्य अमेज़ॅनस की कई जेलों में हुए। लड़ाई के लिए अवैध ब्राजीलियाई ड्रग बिजनेस के प्रतिद्वंद्वी गुट जिम्मेदार थे। यह जुलाई 2019 तक जारी रहे थे.

2017 में दो आपराधिक संगठनों, प्राइमिरो कोमांडो दा कैपिटल (पीसीसी) और कोमांडो वर्मेल्हो (सीवी) के बीच ब्राज़ीलियाई शहरों की कई जेलों के भीतर और बाहर टकराव हुआ. इन दगों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

(इनपुट - न्यूज एजेंसी - IANS)

Trending news