USA on Chinese Balloon: अमेरिका ने मार गिराया चीन का 'जासूसी गुब्बारा', समुद्र के ऊपर हुआ एक्शन; 3 एयरपोर्ट रखे गए बंद
topStories1hindi1558539

USA on Chinese Balloon: अमेरिका ने मार गिराया चीन का 'जासूसी गुब्बारा', समुद्र के ऊपर हुआ एक्शन; 3 एयरपोर्ट रखे गए बंद

USA China Latest News: पिछले 3 दिनों से अमेरिका के मिलिट्री बेस के ऊपर मंडरा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सेना ने मिसाइल से उड़ा दिया है. उसे गिराने से पहले अमेरिकी सेना ने आसपास के 3 एयरपोर्ट बंद करवा दिए थे. 

USA on Chinese Balloon: अमेरिका ने मार गिराया चीन का 'जासूसी गुब्बारा', समुद्र के ऊपर हुआ एक्शन; 3 एयरपोर्ट रखे गए बंद

USA Action on Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों से अपने आसमान पर नजर आ रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को उड़ा दिया है. पिछले कई दिनों से गुब्बारे के मूवमेंट पर नजर रख रही अमेरिका सेना ने उसे अटलांटिक महासागर के ऊपर पहुंचने पर मिसाइल से गिरा दिया. यूएसए आर्मी ने यह एक्शन राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद लिया. इस अभियान को अंजाम देने से पहले आसपास के तीन एयरपोर्ट और एयरस्पेस को बंद करवा दिया गया था. 


लाइव टीवी

Trending news