India-Bangladesh Ties: समंदर में बढ़ेगी बादशाहत, भारत को बांग्लादेश ने दिया ऐसा ऑफर; जल-भुन जाएगा चीन
topStories1hindi1618930

India-Bangladesh Ties: समंदर में बढ़ेगी बादशाहत, भारत को बांग्लादेश ने दिया ऐसा ऑफर; जल-भुन जाएगा चीन

Indian Bangladesh Ties: चटगांव बांग्लादेश का एक अहम बंदरगाह है. यह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के करीब होने की वजह से रणनीतिक रूप से भी जरूरी है. अखबार ढाका ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री हसीना के हवाले से कहा, अगर भारत चाहे तो वह हमारे चटगांव और सिलहट बंदरगाहों का इस्तेमाल कर सकता है.

India-Bangladesh Ties: समंदर में बढ़ेगी बादशाहत, भारत को बांग्लादेश ने दिया ऐसा ऑफर; जल-भुन जाएगा चीन

Chattogram Sylhet Ports: पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती मजबूत करने के कवायद के बीच बांग्लादेश ने भारत को बड़ा ऑफर दिया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को चटगांव और सिलहट में देश के बंदरगाहों का इस्तेमाल करने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा. चटगांव बांग्लादेश का एक अहम बंदरगाह है. यह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के करीब होने की वजह से रणनीतिक रूप से भी जरूरी है. अखबार ढाका ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री हसीना के हवाले से कहा, अगर भारत चाहे तो वह हमारे चटगांव और सिलहट बंदरगाहों का इस्तेमाल कर सकता है. ‘इंडिया फाउंडेशन’ के राम माधव ने रविवार को हसीना के आधिकारिक आवास गणभवन में उनसे मुलाकात की थी, जिस दौरान प्रधानमंत्री ने यह पेशकश की.


लाइव टीवी

Trending news