Meteorite News: नासा के अनुसार यह उल्कापिंड करीब 453 किलो वजन का था जिसकी रफ्तार करीब 43000 किलोमीटर प्रति घंटा की रही होगी. यह उल्कापिंड धरती की सतह से लगभग 33 किलोमीटर ऊपर कई टुकड़ों में बंट गया.
Trending Photos
US News: उल्कापिंड का धरती पर गिरना कोई नई बात नहीं है. एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आई है. अमेरिका के टेक्सास में कुछ लोगों ने एक उल्कापिंड को देखने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भी इस संबध में जानकारी दी है कि बीते 15 फरवरी की शाम छह बजे के करीब टेक्सास के पास मैकएलेन में एक उल्कापिंड गिरा और दुर्घटना हुई. नासा ने इस संबंध में डेटा स्टडी भी की है जिससे पता चला है कि उल्कापिंड के कुछ टुकड़े धरती की सतह पर गिरे थे.
नासा के अनुसार उल्कापिंड करीब 453 किलो वजन का था जिसकी रफ्तार करीब 43000 किलोमीटर प्रति घंटा की रही होगी. यह उल्कापिंड धरती की सतह से लगभग 33 किलोमीटर ऊपर कई टुकड़ों में बंट गया. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि मैकएलेन की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कई लोगों ने कॉल कर एक बेहद तेज विस्फोट सुने जाने की बात बताई थी.
There's been reports of a possible meteorite this evening west of McAllen. One of the satellite tools we use is the Geostationary Lightning Mapper & it measures lightning as observed from space. GLM detected a signal at 523 PM with no storms around. No official confirmation yet. pic.twitter.com/1NKRZTZU9C
— NWS Brownsville (@NWSBrownsville) February 16, 2023
राष्ट्रीय मौसम सेवा ब्राउन्सविले के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से 16 फरवरी को किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘मैकएलेन के पश्चिम में आज शाम संभावित उल्कापिंड की खबरें आई हैं. हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपग्रह उपकरणों में से एक जियोस्टेशनरी लाइटनिंग मैपर है, जो कि अंतरिक्ष से देखी गई बिजली को मापता है. जीएलएम ने शाम 5.23 बजे सिग्नल का पता लगाया जिसके आसपास कोई तूफान नहीं था. अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
NEW VIDEO: This is what a meteor sounded like on @disdikmark’s home surveillance camera Wednesday in Texas. #mission #McAllen pic.twitter.com/qpyZlFtCS8
— Matthew Seedorff (@MattSeedorff) February 16, 2023
इस घटना एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें उल्कापिंड के गिरने की घटना रिकॉर्ड हुई है. हालांकि इस वीडियो से कुछ क्लियर नहीं होता है. हालांकि इसमें एक तेज आवाज सुनी जा सकती है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह उल्कापिंड के गिरने पर आई आवाज है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे