Beauty Tips: खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है. यहां बताएं जा रहे टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक जवां दिखा सकती हैं.
Trending Photos
Skin Care Tips For Home: हर किसी की चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे. इसके लिए लोग कई तरह की कोशिश करते हैं. कई महंगे प्रोडक्ट पर पैसा लुटाने के बाद भी उनकी कोशिशें अधूरी रह जाती हैं. जब कभी बाहर जाना हो या पार्टी अटेंड करनी हो. आपका खूबसूरत लूक दूसरों को आपकी ओर आकर्षित करता है लेकिन काफी लोगों में देखा जाता है कि नहाने के बाद स्किन पर रूखापन आ जाता है. इसकी वजह से बॉडी स्किन के डैमज होने का खतरा बढ़ता है. यहां बताए जा रहे आसान टिप्स को फॉलो करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. इससे आपकी त्वचा पर एक अलग सा ग्लो देखने को मिलेगा और बढ़ती उम्र में भी आप जवां लगेंगी.
क्या करें उपाय?
1. अगर आप उनमें से हैं जिनकी स्किन नहाने के बाद ड्राई हो जाती है तो इसे हल्के में न लें क्योंकि इससे स्किन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है. इससे छुटकारा पाने का आसान तरीका है कि नहाने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं. आप अपना मॉइश्चराइजर अपने स्किन के हिसाब से तय कर सकती हैं.
2. गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है यह आपकी स्किन की गंदगी को दूर करता है. इससे बॉडी में एक अलग चमक आती है. नहाने के बाद आप स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें. इसके जगह आप चावल के पानी का टोनर भी स्किन पर लगा सकती हैं.
3. धूप में जाने के बाद स्किन का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है. इस निखार को वापस लाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. नहाने के बाद गर्दन, गला, हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए. यह आपको आसानी से बाजारों में मिल जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर