How To Make Aloe Vera Face Wash: एलोवेरा की मदद से घर पर बनाएं फेस वॉश, 1 ही इस्तेमाल से चेहरा दिखेगा ग्लोइंग
Advertisement
trendingNow11568399

How To Make Aloe Vera Face Wash: एलोवेरा की मदद से घर पर बनाएं फेस वॉश, 1 ही इस्तेमाल से चेहरा दिखेगा ग्लोइंग

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर एलोवेरा फेस वॉश बनाने की विधि लेकर आए हैं. एलोवेरा आपकी स्किन को डीप नरिश बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन बाहर से रूखी और फटी-फटी सी नजर नहीं आती है. 

 

How To Make Aloe Vera Face Wash: एलोवेरा की मदद से घर पर बनाएं फेस वॉश, 1 ही इस्तेमाल से चेहरा दिखेगा ग्लोइंग

How To Make Aloe Vera Face Wash: एलोवेरा को पुराने सेमय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. एलोवेरा स्किन के लिए अमृत की तरह काम करता है. इसलिए आज के समय में ज्यादातर हर ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा का उपयोग किया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर एलोवेरा फेस वॉश बनाने की विधि लेकर आए हैं. एलोवेरा आपकी स्किन को डीप नरिश बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन बाहर से रूखी और फटी-फटी सी नजर नहीं आती है. इसके अलावा एलोवेरा फेस वॉश के रेगुलर उपयोग से आपकी स्किन कोमल और चमकदार बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Aloe Vera Face Wash) एलोवेरा फेस वॉश बनाने की विधि......

एलोवेरा फेस वॉश बनाने की आवश्यक सामग्री-

1 चौथाई कप एलोवेरा जैल
2 चम्‍मच बादाम का तेल
2 चम्‍मच गुलाबजल

एलोवेरा फेस वॉश कैसे बनाएं? (How To Make Aloe Vera Face Wash) 

एलोवेरा फेस वॉश बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 1 चौथाई कप एलोवेरा जैल, 2 चम्‍मच बादाम तेल और 2 चम्‍मच गुलाब जल डालें
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मिक्चर बना लें.
अब आपका होममेड एलोवेरा फेस वॉश बनकर तैयार हो चुके हैं.
फिर आप इसको रोजाना फेसस वॉश की जगह पर इस्तेमाल करें.
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news