Dark Sport Reduction Remedies: चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करती हैं किचन की ये चीजें, इस्तेमाल करके पाएं बेदाग त्वचा
Advertisement

Dark Sport Reduction Remedies: चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करती हैं किचन की ये चीजें, इस्तेमाल करके पाएं बेदाग त्वचा

Skin Care Tips: आज हम झाइयां दूर करने के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं. जिनको आजमाकर आप चेहरे की झाइयों को आसानी से दूर कर सकते हैं.

Dark Sport Reduction Remedies: चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करती हैं किचन की ये चीजें, इस्तेमाल करके पाएं बेदाग त्वचा

Dark Spots And Pigmentation Home Remedies: पिग्मेंटेशन या झाइयां एक ऐसी समस्या है जिससे आपके चेहरे पर काले-काले दाग धब्बे हो जाते हैं जिससे आपके चेहरे का रंग काला दिखने लगता है. ये धब्बे स्किन पर जमा मैल की तरह दिखते हैं. ऐसे में आज हम झाइयां दूर करने के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं. जिनको आजमाकर आप चेहरे की झाइयों को आसानी से दूर कर सकते हैं. इससे आपको बेदाग और निखरी त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (Dark Spots And Pigmentation Home Remedies) दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय.....

दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय (Dark Spots And Pigmentation Home Remedies)  

दही फेस मास्क

इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. फिर आप तैयार फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर धो लें. दही फेस पैक चेहरे पर एक ब्लीच की तरह काम करता है जोकि दाग-धब्बों को दूर करने में बेहद असरदार होता है.

टमाटर 

इसके लिए आप सबसे पहले एक टमाटर लेकर अच्छी तरह से पीस लें. फिर आप इस पेस्ट को साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको लगभग 15 मिनट लगाकर धो दें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको सप्ताह में करीब 1 से 2 बार लगा सकते हैं. इससे धीरे-धीरे आपकी झाइयां हल्की होने लगती हैं.

शहद फेस पैक

इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी डालकर मिला लें. फिर आप इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट सुखाकर धो लें. इससे आपके दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं साथ ही स्किन कोमल और चमकदार नजर आती है. 

आलू 

इसके लिए आप आलू को पतले स्लाइसेस में काट लें. फिर आप इसको चेहरे पर हल्के हाथों से घिसें या आलू के रस को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं. इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट लगाकर धो लें. इससे धीरे-धीरे आपके धब्बे हल्के होते हुए नजर आते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news