DNA Analysis: आखिर दिल क्यों कर रहा जिंदगी से बेवफाई? युवाओं में किन वजहों से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
Advertisement
trendingNow11339491

DNA Analysis: आखिर दिल क्यों कर रहा जिंदगी से बेवफाई? युवाओं में किन वजहों से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

Symptoms of Heart Attack: युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने अब लोगों में चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. अगर आप लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज ही हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचान लें और अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें. 

DNA Analysis: आखिर दिल क्यों कर रहा जिंदगी से बेवफाई? युवाओं में किन वजहों से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

Causes of Heart Attack: हाल फिलहाल में ऐसी कई खबरें आई हैं, जब सेलिब्रिटीज को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 40 वर्ष के थे, हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के दिल ने धोखा दिया तो वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. सेलिब्रिटीज ही नहीं, आम लोगों में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिस बीमारी को अबतक सिर्फ बुढ़ापे की बीमारी कहा जाता था. वो अब युवाओं को भी अपना शिकार बना रही है. जो लोग फिट दिखते हैं, उनका दिल भी अब अनफिट हो रहा है. अमीर हो या गरीब, युवा हो या बुजुर्ग, बीमार हो या स्वस्थ. किसी को भी दिल की बीमारी लग रही है.  

डरा रहे हैं हार्ट अटैक के बढ़ते मामले

अचानक डांस करते-करते हार्ट अटैक (Heart Attack) हो रहा है. कुर्सी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक हो रहा. जिम करते समय हार्ट अटैक से जान चली जा रही है. पार्टी चल रही हो या शांत बैठे हो, जिम कर रहे हो या एंकरिंग. दिल साथ छोड़ रहा है. जिंदगी से बेवफाई करने पर उतारू हो रहा है. बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक से जुड़े जो घटनाएं हुई है वो चिंता बढ़ाने वाले भी है और डराने वाली भी है.

ऐसा ही एक वीडियो हाल में उत्तर प्रदेश के बरेली का वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि बर्थडे पार्टी में एक व्यक्ति मजे से डांस कर रहा था. करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में सब कुछ नॉर्मल दिखता है. बरेली के रहने वाले प्रभात कुमार डांस कर रहे हैं और लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. म्यूजिक बज रहा है और सभी खुश हैं. अचानक डांस करते-करते प्रभात गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. पहले तो लगता है कि उनका गिरना डांस का ही एक पार्ट है लेकिन कुछ सेकेंड के बाद जब वो नहीं उठते हैं तो फिर पता चलता है उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया जिससे उनकी मौत हो गई.  

प्रभात कुमार की उम्र केवल 45 वर्ष थी . वो पूरी तरह से फिट थे और अक्सर बैंडमिंटन खेलते थे लेकिन उनका दिल कमजोर निकला. जिसने अचानक धड़कना बंद कर दिया.

झांकी के दौरान ही हार्ट अटैक से हो गई मौत

ऐसा ही दूसरा वीडियो यूपी के मैनपुरी का वायरल हुआ. 30 सेकेंड के इस वीडियो में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में एक कलाकार हनुमानजी बनकर झांकी दिखा रहा है. तभी उसकी तबीयत बिगड़ती है और वो गिर जाता है. लोगों को लगता है कि वो एक्टिंग कर रहा है. जब थोड़ी देर तक वो युवक नहीं उठता है तो लोग उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाते हैं लेकिन उस युवक को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) थी.

हार्ट अटैक का तीसरा वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का वायरल हुआ लेकिन सामने डॉक्टर के मौजूद होने की वजह से पीड़ित की जान बच गई. 36 सेकेंड के वीडियो में दिखता है कि क्लिनिक में डॉक्टर है और एक महिला से बात कर रहे हैं. दो व्यक्ति सामने की कुर्सी पर बैठे हैं. कुर्सी पर बैठा एक शख्स अचानक से पीछे की तरफ झुक जाता है. इस इमरजेंसी को देखकर डॉक्टर दौड़कर मरीज के पास आते है और बार-बार उस आदमी की छाती पर धीरे-धीरे लगातार मुक्के मारते हैं. फिर कुछ ही सेकंड में आदमी को होश आ जाता है और डॉक्टर को बताता है कि वो बेहतर महसूस कर रहा है.

अब आप सोचिए अगर डॉक्टर नहीं होते तो क्या इस शख्स की जान बच पाती, जिसके दिल ने बैठे-बैठे धड़कना बंद कर दिया. वो तो गनीमत रही कि वो डॉक्टर के क्लीनिक में बैठे थे, वरना कुछ भी हो सकता था.

कई बड़ी हस्ती भी हुए हार्ट अटैक के शिकार

पिछले कुछ वक्त में देश की कई जानी मानी हस्तियों को हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से जान गंवानी पड़ी है. पिछले महीने सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए. अब दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उन्हें हार्ट अटैक आया था. पिछले वर्ष सितंबर में अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण के बड़े सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुनीत राजकुमार की उम्र 46 साल थी जबकि सिद्धार्थ शुक्ला केवल 40 साल के थे. दोनों अपने फिटनेस का पूरा ख्याल रखते थे लेकिन खुद को हार्ट अटैक से नहीं बचाए पाए.

आज हमारी जिंदगी सोशल है इसलिए हार्ट अटैक के वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. कुछ समय के लिए हम जरूर अपने स्वास्थ्य को लेकर चितिंत होते हैं. लेकिन फिर सबकुछ भूल जाते हैं. और यही हमारी सबसे बड़ी गलती है. आज आपको वो आंकड़े देखने चाहिए जिससे आपको हार्ट अटैक (Heart Attack) की गंभीरता समझ में आएगी. 

बीते 5 वर्षों में 53 प्रतिशत बढ़ी मौत की घटनाएं

NCRB के मुताबिक बीते 5 वर्षों में देश में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं करीब 53 प्रतिशत बढ़ी हैं. 2014 में हार्ट अटैक से 18 हजार 309 लोगों की मौत हुई. जबकि 2019 में हार्ट अटैक से 28 हजार 5 लोगों ने जान गंवा दी. अब आपको बीते 6 वर्षों में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े बताता हूं. इससे आप समझेंगे हालात कितने खतरनाक हो चुके हैं. अब आपको संभलने की जरूरत है. 

जैसा कि हमने आपको बताया कि 2014 में हार्ट अटैक (Heart Attack) से 18 हजार 309 लोगों की मौत हुई. 2015 में 18 हजार 820 लोगों की मौत हो गई. 2016 में 21 हजार 914 लोगों को हार्ट अटैक से जान गंवानी पड़ी. 2017 में 23 हजार 246 लोगों की मौत की वजह हार्ट अटैक बनी. 2018 में हार्ट अटैक से मौत का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 764 हो गया. 2019 में 28 हजार 5 लोगों ने हार्ट अटैक से जान गंवा दी. 

तो ये बेचारा दिल हमारा साथ क्यों छोड़ रहा है. क्यों देश में हार्ट अटैक की इतनी घटनाएं हो रही है. हार्ट अटैक को लेकर जो अभी तक की सोच थी वो बीते कुछ वर्षों में बदल गई है. पहले ये माना जाता था कि केवल उम्रदराज लोगों को ही हार्ट अटैक होता लेकिन अब ये बदल चुका है. हार्ट अटैक (Heart Attack) से जुड़े जो आंकड़े हैं वो उम्र के लिहाज से ज्यादा चिंताजनक है.

किस उम्र के कितने लोगों की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हुई है इसको लेकर NCRB की ओर से 2016 से लेकर 2019 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. 

हार्ट अटैक और उम्र का खेल

- 2016 में 1940 लोगों की जिसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच थी. हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई.

- 2019 में 2381 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच थी.

- इसी तरह 2016 में 6646 लोगों की जिसकी उम्र 30 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच थी. हार्ट अटैक से मौत हो गई.

-  2019 में 7752 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसकी उम्र 30 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच थी

- इसी तरह 2016 में 8862 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसकी उम्र 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच थी.

- 2019 में 11 हजार 42 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसकी उम्र 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच थी. 

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर (Difference Between Heart Attack and Cardiac Arrest)

अब आपको हार्ट अटैक (Heart Attack) से जुड़े एक सबसे बड़े कंफ्यूजन के बारे में बताते हैं. इस कंफ्यूजन को दूर करके आप हार्ट अटैक के दौरान लोगों की जान बचा सकते हैं. अक्सर लोग हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के अंतर को नहीं समझते हैं. सामान्य तौर पर ये तकनीकी शब्द है जिसे हम आज आपको बेहद आसान भाषा में बताएंगे.

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दोनों दिल से ही जुड़ा मामला है. लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक की तुलना में कार्डियक अरेस्ट ज्यादा खतरनाक होता है. कार्डियक अरेस्ट होने पर अगर तुरंत अस्पताल नहीं जाते, तो कुछ ही मिनटों में मौत होने की आशंका रहती है...जबकि हार्ट अटैक में 30-45 मिनट तक जान बचाने की संभावना बनी रहती है.

डॉक्टरों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) होने से पहले सीने में दर्द होता है. सांस लेने में परेशानी होती है और चक्कर आते हैं. दिल के अचानक काम बंद करने से शरीर में दिमाग, फेफड़ों और अन्य अंगों तक ब्लड नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में मरीज धीरे -धीरे बेहोश हो जाता है और उसकी पल्स भी बंद हो जाती है. कार्डियक अरेस्ट में मौत होने की आशंका हार्ट अटैक की तुलना में काफी ज्यादा होती है.

कार्डियक अरेस्ट में जान जाने का ज्यादा खतरा

डॉक्टरों का कहना है हार्ट अटैक (Heart Attack) में कार्डियक अरेस्ट के मुकाबले जान बचने की संभावना ज्यादा होती है. इसके लक्षण भी कुछ दिन या घंटों पहले दिखने भी लगते हैं. हार्ट अटैक में अचानक दिल काम करना बंद नहीं करता है, केवल ब्लॉकेज की वजह से हार्ट को काम करने में परेशानी आती है. इससे बिना वजह पसीना आना, सीने में दर्द होना, बेचैनी महसूस होना, सांस लेने में दिक्कत होना जैसे समस्याएं होती है. ऐसे में बिना देरी किए डॉक्टर से मिलना चाहिए.

डॉक्टरों  के मुताबिक, अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति अचानक से बेहोश होकर गिर गया है और उसकी पल्स भी गिर रही है, तो इसका मतलब है कि उसको कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आया है. इस स्थिति में तुरंत सीपीआर देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है. शुरुआत में सीपीआर देने के बाद मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं. सीपीआर में अपने दोनों हाथों को मरीज की छाती के बीच में रखकर 100 से 120 बार प्रति मिनट की दर से जोर से छाती पर धक्का दिया जाता है. हर धक्के के बाद छाती को फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आने दिया जाता है. जब तक मेंडिकल सहायता नहीं मिलती है तब तक ये किया जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मरने वाले 10 लोगों में से 4 की उम्र 45 साल से कम हैं. जबकि 10 वर्षों में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या 75 प्रतिशत तक बढ़ी है और ये एक बेहद चिंता का विषय है.

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले

तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऐसा क्या (Causes of Heart Attack) हो गया है जिससे देश में हार्ट अटैक की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दरअसल बीते कुछ वर्षों में हमारे लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया है. आजकल युवाओं में अल्कोहल और धूम्रपान का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है. इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाने लगा है. इसका नतीजा ये होता है कि दिल और फेफड़े से जुड़ी बीमारियां बढ़ती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जो युवक दिनभर में 10 सिगरेट पीते हैं उनके हार्ट अटैक की संभावना 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.

आजकल लोग खानपान को लेकर भी बेहद लापरवाह हो गए है. जंक फूड अब सबका फेवरेट डिश बन चुका है. लेकिन ये जंक फूड तले-भुने होते हैं और हमारे लिए जानलेवा है. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और इसका सीधा असर दिल पर होता है.

आज सबको आगे बढ़ना है. इसलिए लगातार काम करना है और ये वर्क प्रेशर इतना ज्यादा हो गया है कि बेचारा दिल इसे संभाल नहीं पाता है. दिल की धड़कन हमारी रेस का हिस्सा बनते-बनते थक जाती है और बस हार्ट अटैक होता है. आज युवाओं में हार्ट अटैक होने की ये एक बड़ी वजह है. 

खराब लाइफस्टाइल छीन रही लोगों की जिंदगी

शानदार बॉडी बनाना आज युवाओं का बड़ा टारगेट है. लेकिन टारगेट को पूरा करने के चक्कर में वो ऐसी गलती करते हैं जो उनके जान पर भारी है. जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ जल्द से जल्द बेहतर बॉडी के चक्कर में स्टेरॉयड और काफी ज्यादा न्यूट्रीशन लेने लगते हैं और ये न्यूट्रीशन उनके दिल के लिए जानलेवा बन जाता है. इससे ब्लॉकेज होते हैं और हार्ट अटैक (Heart Attack) की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा लगातार तनाव लेना, हाई ब्लड प्रेशर, पूरी नींद नहीं लेना ऐसे कुछ कारण है जिससे हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है.

दिल को लेकर अक्सर कहा जाता है कि ये हमारे LEFT में होता है लेकिन अक्सर RIGHT बातें कहता है. तो फिर हम दिल की क्यों नहीं सुनते हैं. उस बेचारे दिल की जो हमारे हर तनाव को झेलता, हमारे हर दर्द को सहता है. फिर भी धड़कता है. आज आपको इस दिल की सुननी चाहिए और दिल को सुनने का मतलब है इसका ख्याल रखना है. तो अब आपको बताते हैं कि कैसे आप दिल का ख्याल रख सकते हैं. 

दिल का ऐसे रखिए ख्याल (Heart Attack Treatment)

- हमेशा स्वस्थ, संतुलित भोजन खाएं जिसमें हरी सब्जियां, फल, सलाद का ज्यादा हो.

- भोजन बनाने में तेल का कम से कम इस्तेमाल करें.

- धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं.

- ब्लड प्रेशर को 120/80 mm Hg रखने की कोशिश करें.

- ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित रखें.

- नियमित रूप से व्यायाम करें लेकिन जल्द से जल्द बॉडी बनाने की गलती नहीं करें.....आप चाहे तो नियमित रुप से टहल सकते हैं...इससे कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है.

- मेडिटेशन और योग को आदत बनाएं.

- मोटापा कंट्रोल करें, क्योंकि हार्ट अटैक के पीछे मोटापा भी एक प्रमुख वजह है.

- डॉक्टर से हर साल स्वास्थ्य जांच कराएं.

तो ये दिल की बात थी. इसे दिल से ही समझिए क्योंकि अपने दिल से आपकी दिल्लगी इस दिल को पहले कमजोर करेगा और फिर एक दिन आपका साथ छोड़ देगा. इसलिए खुश रहिए और अपने दिल का ख्याल रखिए.

Trending news