Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के बाद अब 70 सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस-बीजेपी के साथ दूसरे दल पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. यहां पर छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी को साझा करेंगे. हर एक अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Trending Photos
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates: 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब नजर दूसरे चरण के चुनाव पर है जिसमें बची हुई 70 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जनता ने बता दिया है कि सरकार किसकी बनने वाली है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ है कि हम एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है. पहले चरण में मतदाताओं ने कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जताया है और उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की घोषणा की गई थी. नतीजे, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.