जो धरती पर पिछले 20 करोड़ साल से रह रहा है...वो पानी और जमीन दोनों पर रहता है...ये डाय़नासौर का रिश्तेदार है...लेकिन जब ये शिकार करता है तो शिकार को आहट तक नहीं होती है. इसीलिए तो अफ्रीकी देश मिस्र में नील नदी के इस शिकारी को पानी का दैत्य कहा जात है. तो चलिए नील नदी के सफर पर और खुद ही देख लीजिए कैसे पानी का ये दैत्य मचाता है आतंक...