4 साल की मोदी सरकार भरोसे और विश्वास का दूसरा नाम साबित हुई है । विदेश नीति हो, देशहित के फैसले हों, सर्जिकल स्ट्राइक हो, या फिर विकास का रोडमैप । PM मोदी के फैसलों ने उन्हें देश ही नहीं दुनिया भर में एक सशक्त लीडर बनाया । मोदी जैसा कोई नहीं, ये आज हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया कहती है । अब जब मोदी सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं तो ये जानना बेहद दिलचस्प है कि ..गर मोदी न होते तो क्या ये हो पाता..