पहाड़ों की रानी शिमला में पानी का किल्लत का मसला अब प्रधानमंत्री दफ्तर तक पहुंच गया है। पीएमओ ने हिमाचल सरकार को पानी की कमी दूर करने के लिए पत्र लिखा है और सरकार से पानी के लिए बनाई गई योजनाओं का ब्यौरा मांगा है। पीएमओ ने कहा है कि शिमला में पानी की कमी दूर करने के लिए केंद्र सरकार से भी मदद ली जा सकती है।