यूपी में बीजेपी के पास कुल 311 विधायक हैं जबकि अपना दल के पास 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास 4 विधायक ऐसे में बीजेपी की 8 सीटों पर जीत पक्की है, अब बीजेपी का नौंवी सीट के लिए क्या गणित है, ये आपको बताते हैं- नौंवी सीट के लिए बीजेपी के पास 28 वोट बचे, इसमें हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल और निर्दलीय अमनमणि और निषाद पार्टी के विजय मिश्रा के 3 वोट जोड़ दें,, तो आंकड़ा पहुंचता है 31 जबकि जीत के लिए ज़रूरी आंकड़ा है 37, लिहाजा बीजेपी के पास अब भी 6 वोट कम है, इसके लिए बीजेपी जोड़तोड़ में जुटी है