राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक युवक की मौत को लेकर कई सारे रहस्य पैदा हो गये। इंसान एक बार पैदा होता, एक बार मरता है और एक बार ही उसे दफनाया या जलाया जाता है लेकिन एक मां की शक के आगे मानटाउन पुलिस बेटे के शव को कब्र से निकालने पर मजबूर हो गई। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय में बजरिया के कब्रिस्तान की हैं जहां लावलश्कर के साथ पहुंची पुलिस ने शाहरुख नाम के युवक के शव को कब्र खोदकर दोबारा निकाला। मृतक की मां शरीफन ने शाहरुख की मौत पर सवालिया निशान लगा दिया--शरीफन के मुताबिक उसके बेटे ने खुदकुशी नहीं की, उसे मारा गया है। 25 मई को जब शाहरुख की मौत हुई थी,शरीफन अपने पीहर जोधपुर में थीं।