कर्नाटक के मैंगलुरु में मानसून से पहले की बारिश ने कहर बरपा दिया है। शहर के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार से हो रही है बारिश से सड़के तालाब में बदल गई हैं। इतनी बारिश हुई है कि गाड़ियां तक डूब गई। निचले इलाके में रहने वाले लोग घर छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक ऐसी बारिश होती रहेगी।